लापरवाही : दंपति को गुपचुप खाना पर सकता था भारी, पुलिस ने ढूंढ निकाला खोया हुआ 80 हजार का नेकलेस व महंगी मोबाइल
भिलाई। एक थैले में रखे 80 हजार रूपए के नेकलेस और महंगी मोबाइल कहीं गुम हो गया था। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन कर घूमे हुए थैले को प्रार्थी को वापस किया। बताया जाता है कि दंपति महंगे सामानों से भरे थैले को किसी दुकान में रख गुपचुप खाने में व्यस्त थे। इस घटना में एक और जहां पुलिस ने अपने उत्कृष्ट कार्य का परिचय दिया तो वहीं दंपति की लापरवाही भी साफ झलकती है। मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 07.09.2022 को 19.30 बजे प्रार्थी छबि साहू पिता गोविंद साहू उम्र 32 वर्ष निवासी दुर्गा नगर अमलेश्वर अपनी पत्नी श्रीमती दीक्षा साहू पति छबि साहू उम्र 24 साल निवासी दुर्गा नगर अमलेश्वर के साथ आकर थाना अमलेश्वर में सूचना दिया कि यह अपनी पत्नी के साथ सप्ताहिक बाजार अमलेश्वर में सब्जी भाजी खरीदने गया था जहां चप्पल दुकान में कैरी बैग में अपनी पत्नी का सोने का नैकेलेश कीमती 80000 रूपये एवं नगदी 2500 रूपये एवं एक वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन कीमती 16000 रूपये को रखकर वहीं लगभग 6 मीटर आगे गुपचुप खाने गुपचुप ठेला में गया था, जो समान की याद आने पर आकर देखने पर समान गायब था, आसपास पुछने एवं पता नही चलने पर तत्काल इसकी सूचना देने थाना आने पर मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल इसकी सूचना श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पाटन श्री देवांश सिंह राठौर को देकर तत्काल उनसे मार्ग दर्शन चाहने पर उनके द्वारा चोरी गये मोबाईल का नंबर लेकर लगातार सम्पर्क मे रहकर लोकेशन देते हुये लगातार मानीटरिंग किया गया, जो चप्पल दुकान के पास ही जमीन के अंदर मोबाईल एवं नैकेलेश तथा नगदी सामान बरामद किया गया। मामले में प्रार्थी ने सामान मिल जाने उपरांत किसी के उपर शंका नहीं जताते हुये, प्रथम सूचना पत्र नही लिखाने का निवेदन करने पर सामान प्रार्थी को वापस किया गया। इस कार्य को सुलझाने मे निरीक्षक राजेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक विजय मिश्रा, सउनि गणेश राम साहू, आर0 1137 नवनीत कल्सी तथा अमलेश्वर गणेश उत्सव समिति के सदस्यों की अहम भूमिका रही है श्रीमान सादर सूचनार्थ है ।