किराना दुकान में हाथ साफ करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। उरला के किराना स्टोर्स में हुए चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस को मेन मार्केट उरला के किराना दुकान में कुछ दिनो पूर्व हुये चोरी के आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुआ माल, तेल के पीपे, ड्राई फ्रूड्स, बिस्किट्स सिगरेट पैकेट्स एवं अन्य सामाग्री कीमती 50,000/-रू बरामद किया गया है। लगभग सप्ताह भर पूर्व उरला मेन मार्केट में स्थित भगवान दास किराना स्टोर्स में कुछ चोरों ने तेल के पीपे, ड्राई फ्रूड्स, बिस्किट्स सिगरेट पैकेट्स एवं अन्य सामाग्री सहित कीमती लगभग पचास हजार रूपये चोरी कर ले गये थे। प्रार्थी भगवान दास अनदानी निवासी देवेन्द्र नगर रायपुर की रिपोर्ट पर थाना उरला में अप.क्र.429/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मुखबीर सूचना के आधार पर उरला पुलिस द्वारा तीन संदिग्ध लोगों को पूछताछ हेतु थाना लाया गया। गहन पूछताछ पर आरोपियों ने घटना कारित करना कबूल किया। आरोपियों से चोरी का सामान जप्त किया गया है। तीन आरोपियों में से एक नाबालिक है। सभी के खिलाफ पूर्व के चोरी के मामले दर्ज है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडीशिल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
नाम प्रार्थी - भगवान दास अनदानी पिता स्व0 सुगनामल अनदानी उम्र 64 साल साकिन फाफाडीह नाका सनमती नगर, जैन मंदिर के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।
गिरफ्तार आरोपी व पता:- 01.देवा चौहान पिता अजय चौहान उम्र 21 साल साकिन रावणभाठा उरला रायपुर छ.ग. 02.सुखदेव यादव पिता पिताम्बर यादव उम्र 19 साल साकिन त्रिमूर्ति चौक उरला रायपुर छ.ग. 03.विधि से संघर्षरत् बालक