ऑटो ट्रक में भिड़ा, परीक्षा देकर घर लौट रहे इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

ऑटो ट्रक में भिड़ा, परीक्षा देकर घर लौट रहे इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

बिहार। सड़क हादसे में इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना लखीसराय-जमुई सीमा पर स्थित नोनगढ चेक पोस्ट के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही तेतरहाट और जमुई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। घटना के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार हो गया है। वही शिवसोना इंजीनियरिंग कालेज के प्रार्चाय और काफी संख्या मे घटनास्थल पर पहुँच गये हैं।

जानकारी के अनुसार शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देकर ऑटो से अपने अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ऑटो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। घटना के बाद ऑटो चालक मौके से फरार हो गया। घायल छात्रों को पटना रेफर किया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। मृतकों की पहचान समस्तीपुर निवासी पंकज कुमार, सरोज कुमार तथा नालंदा के चंडी निवासी साहिल कुमार के रूप में की गई है, जबकि सिवान जिला के अंकित गुप्ता और अजीत यादव गंभीर रूप से घायल हैं। बुधवार को परीक्षा खत्म होने के बाद ऑटो पर सवार होकर आज सवेरे अपने घर जाने के लिए सीएनजी ऑटो पर सवार होकर ट्रेन पकड़ने के लिए लखीसराय जा रहे थे। तभी लखीसराय-जमुई सीमा पर स्थित नोनगढ चेक पोस्ट के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी।