ससुराल वालों के अत्याचार से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान, हर महीने एक लाख कमाने पत्नी बनाती थी दबाव
सुसाइड नोट में लगाए कई गंभीर आरोप

भागलपुर. बिहार के भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र में दीपक कुमार नाम के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकार जान दे दी। फंदे से झूलने के पहले उन्होंने 8 पेज का सुसाइड नोट लिखा है. वहीं 3 मिनट का वीडियो भी बनाया है जिसमें आत्महत्या करने के कारण को दीपक ने साफ तौर पर बताया है। इसमें वह कह रहा है कि ससुराल वालों के अत्याचार से पिछले 5 सालों से वह परेशान है और जिसको लेकर वह सुसाइड कर रहा है। मामला बबरगंज थाना के मोहदीनगर इलाके का है।
जानकारी के अनुसार मृतक की शादी 4 साल पहले झारखंड के साहिबगंज में हुआ था. 1 साल पहले पत्नी पति को छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से लगातार युवक डिप्रेशन में रहता था. इसलिए उन्होंने, आत्महत्या जैसी कदम उठाया. मृतक के भाई का कहना है कि दीपक किराना दुकान चलाता था और पत्नी ज्यादा कमाने के लिए कहती थी, जिसके कारण वह अपने मायके चली गई और जब भाई अपनी पत्नी को लाने गया तब वहां साले के द्वारा मृतक दीपक की पिटाई की गई. इसको लेकर वह लगातार परेशान रहता था और आज सुसाइड नोट लिखकर पंखे से लटक कर उसने जान दे दी.
वहीं उसने साफ तौर पर वीडियो में कहा है कि ससुराल वाले पत्नी से मिलने नहीं देते और पत्नी को ले जाने के लिए हर महीने एक लाख कमाने की बात कर रहे हैं. कई बार घर वाले पत्नी को लाने का प्रयास किया. लेकिन, ससुराल वालों ने आने नहीं दिया अब मैं जिंदगी से हार चुका हूं और आज आप लोगों से विदा ले रहा हूं. मौत के पहले दीपक ने यह वीडियो बनाया है जिस घर वालों ने पुलिस को भी दे दिया है. वहीं 8 पेज के सुसाइड नोट में अपने सास पत्नी, साले सहित चार लोगों के बारे में जिक्र किया है. उसमें उन्होंने लिखा है कि हम बहुत परेशान हो गए हैं.