बल्कर और तूफान गाड़ी की टक्कर में 5 महिलाएं समेत 8 लोगों की मौत
तेज रफ्तार और लापरवाही बना हादसे का कारण

सीधी। सोमवार सुबह मध्य प्रदेश के सीधी में सिटी कोतवाली इलाके में हादसा हो गया। एक बल्कर और तूफान गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार घटना सीधी-बहरी रोड पर उपनी पेट्रोल पंप के पास सुबह करीब 2.30 बजे हुई। हादसे में मारे गए लोग साहू परिवार, देवरी और पंडरिया बहरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। तूफान वाहन में कुल 21 लोग सवार थे, जो मटिहानी से मुण्डन संस्कार के लिए निकले थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।दुर्घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।