नीलगिरी की लकड़ियों के बीच छुपा रखा था 4 करोड़ का 20 क्विंटल गांजा

नीलगिरी की लकड़ियों के बीच छुपा रखा था 4 करोड़ का 20 क्विंटल गांजा

जबलपुर. जबलपुर में मादर पदार्थों की जब्ती की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गयी. यहां 4 करोड़ से ज्यादा कीमत का गांजा बरामद किया गया. ये इतनी बड़ी तादाद थी कि खुद आईजी भी मौक पर पहुंच गए. फिलहाल दो तस्करों को पकड़ा गया है. बाकी की तलाश की जा रही है।

जबलपुर में पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत बड़ी कार्रवाई की. उसने बड़ी तादाद में गांजा बरामद किया. ये इतना ज्यादा था कि पुलिस को भी एकबारगी भरोसा नहीं हुआ. पुलिस ने एक ट्रक से 4 करोड़ रुपए कीमत का 20 क्विंटल गांजा जब्त किया है. ट्रक चालक और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

बड़ी मात्रा में गांजा जब्त होने की सूचना मिलते ही आईजी उमेश जोगा और एसपी भी मौके पर पहुंच गए. आईजी उमेश जोगा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी एंट्री प्वाइंट पर समय समय पर चेकिंग की जा रही है. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए जबलपुर आ रहे एक ट्रक में बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने तिलवारा के पास चेकिंग प्वाइंट लगाया. जहां पुलिस को देखते ही ट्रक क्रमांक सीजी 08 एल 3830 के चालक ने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने पीछा करते हुए तिलवारा के पास ट्रक को रोक लिया और चालक एवं उसके सहयोगी से भागने कारण पूछा. ट्रक चालक महेश कुमार और सहयोगी मोहम्मद शकील ने ट्रक में नीलगिरी की लकड़ियां होने की जानकारी दी.