महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के अधिकारी सहित कई लोगों ने की बच्ची से दुष्कर्म
नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में हुई कथित बलात्कार की घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस से जानकारी तलब की है. इस मामले में दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी प्रेमोदय खाखा पर बलात्कार का आरोप है.
मुख्य न्यायाधीश एस के शर्मा की खंडपीठ ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि पीड़ित बच्ची की पहचान किसी भी सूरत में जाहिर नहीं हो. मामले की अगली सुनवाई 14 सितंबर को होगी. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के महिला व बाल कल्याण मंत्रालय से जवाब तलब किया है.कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जानकारी मांगी है कि बच्ची का आरोप है कि कुछ और लोगों ने भी उसके साथ बलात्कार किया है, इस दिशा में क्या कार्रवाई अब तक की गई है. पुलिस ने बताया कि इस पहलू की भी जांच की जा रही है.पुलिस ने बताया कि बच्ची की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. कोर्ट इस मामले में विस्तृत आदेश भी जारी करेगा. हालांकि कोर्ट ने कहा कि बच्ची को सुरक्षा और मुआवजा दोनों मिलना चाहिए.