आतंकी लखबीर पर एनआईए ने रखा 15 लाख का इनाम

आतंकी लखबीर पर एनआईए ने रखा 15 लाख का इनाम

चंडीगढ़(एजेंसी)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कनाडा के गैंगस्टर लखबीर सिंह संधू उर्फ लांडा पर 15 लाख का इनाम घोषित किया है। वह पंजाब में एक आतंकी घटना के मामले में वॉन्टेड है।   एनआईए ने कहा है कि जो भी लांडा की जानकारी देगा उसको इनाम मिलेगा साथ ही उसकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। केंद्रीय एजेंसी ने कहा है कि जानकारी देने वाला शख्स या तो एनआईए के दिल्ली स्थित हेडक्वार्टर पर पहुंच सकता है या फिर वह चंडीगढ़ आॅफिस में संपर्क कर सकता है। 
एनआईए ने दिल्ली का नंबर 011-24368800/+91-8585931100 और चंडीगढ़ आॅफिस का कॉन्टैक्ट नंबर 0172-2682900, 2682901/7743002947 बताया है। पिछले साल एनआईए ने 20 अगस्त को लांडा के खिलाफ केस दर्ज किया था। आरोप है कि लांडा देश विरोधी गतिविधियों में शरीक रहता है। पंजाब में वह खालिस्तान के लिए आईएसआई के इशारे पर काम करता है। वह तरनतारन जिले के हरिके गांव का रहने वाला है। हालांकि इस समय कनाडा के एडमॉन्टन अलबर्टा में छिपा है। एनआईए ने लांडा के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 121, 121ए और धारा 17,18, 18 बी और 38 के तहत केस दर्ज किया था। उसपर यूएपीए ऐक्ट भी लगाया गया है। गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस ने लांडा के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।  एक का नाम राजन भट्टी और दूसरे का कंवलजीत सिंह उर्फ चिन्ना था।