सरकारी कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन धरना 22 से
जामुल। छत्तीसगढ़ स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ नगर पालिका परिषद जामुल की बैठक 18 अगस्त दोपहर 20 बजे कार्यालय के सभागार में हुई। इसमें छ.ग. कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन द्वारा दो सूत्रीय मांग को लेकर 22 अगस्त से अनिश्चितकालिन आंदोलन की घोषणा की गई। इसका समर्थन करने का सर्वसम्मती से निर्णय लिया गया। बैठक के बाद कर्मचारी संघ जामुल द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र नायक को अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए ज्ञापन सौंपा गया। बैठक की अध्यक्षता नीलकंठ वर्मा ने की। बैठक में भानुप्रताप चैहान, पुनीत वर्मा, मोहन वर्मा, ए.के. लोहिया, श्यामरतन पटेल, हरीश साहू, नरेन्द्र मढ़रिया,डोमार बंछोर, केदार बंछोर, देव कुमार, हिम्मत मण्डावी, हर्षा डहरिया, आशा जंघेल, रामू देवांगन, प्रकाश मानिकपुरी, पुरूषोश्रम सोनी, मेघनाथ सोनी, हीरो बाई, जोहत्री बाई उपस्थित थे। यह जानकारी संघ के महासचिव भानुप्रताप चौहान ने दिया।