ये बांग्लादेश नहीं भारत है, बंगाल में उपद्रवियों ने देवी देवताओं की मूर्तियों में तोड़फोड़ कर मंदिर में लगा दी आग, देखें VIDEO

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल में मंदिरों को जलाने और हिंदू देवी-देवताओं को अपवित्र करने जैसी घृणित और नापाक गतिविधियों के माध्यम से कट्टरपंथी और सांप्रदायिक दमन की सीमा पार संस्कृति बेरोकटोक जारी है। बीजेपी नेता सुभेन्दु अधिकारी अपने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर बताया कि श्रीरामपुर, तामलुक उपखंड, पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक क्लब के पास एक हिंदू देवता को उपद्रवियों ने आग लगा दी। बशीरहाट शंखचूरा क्षेत्र (बशीरहाट दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत) में एक काली मंदिर के अंदर अपराधियों ने देवी काली का हाथ तोड़ दिया। इस क्षेत्र में हिंदुओं की संख्या बहुत कम है। आसपास के इलाकों के हिंदुओं को  प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है, यहां तक ​​कि पत्रकारों को भी रोका जा रहा है। उन्होंने डीजी कार्रवाई की मांग की है।