बीएसपी के बी एम ठाकुर ने राष्ट्रीय बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

बीएसपी के बी एम ठाकुर ने राष्ट्रीय बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

भिलाई। 5 से 6 अगस्त को पटना (बिहार) में आयोजित 13वीं राष्ट्रीय बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र के परिवहन एवं डीजल संगठन में कार्यरत बी एम ठाकुर ने रजत पदक प्राप्त किया है। इससे पूर्व भी वे बॉडी लिफ्टिंग की राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर चुके हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने पॉवर लिफ्टिंग में अनेकों बार राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किया है। पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से सेक्टर-6 स्थित पावर जिम में कृष्णा साहू (अन्तर्राष्ट्रीय पावर लिफ्टर, बॉडी बिल्डर एवं रेफरी) के मार्गदर्शन में वे निरन्तर प्रयास करते आ रहे हैं। श्री ठाकुर ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय उनके कोच कृष्णा साहू के कुशल मार्गदर्शन एवं उनके अनुभाग प्रमुख योगेश सिंह ठाकुर के सहयोग को दिया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी बी एम ठाकुर ने बॉडी लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 4 पदक जीते है जिसमें 1 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक तथा 1 कांस्य पदक शामिल है। इसके साथ ही श्री ठाकुर ने पॉवर लिफ्टिंग में भी राष्ट्रीय स्तर पर 1 रजत तथा 1 कांस्य पदक प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भी 30 से अधिक पुरस्कार जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है।