पानी समस्या से जूझ रहे भिलाई कैम्प 2 वार्ड 33 और 34 के रहवासी
भिलाई। निगम प्रशासन द्वारा वार्ड 34 शिवाजी नगर के 7 नंबर पंप हाउस को बंद कर देने से अगस्त माह से पानी के लिए जूझ रहे भिलाई के कैंप 2 वार्ड 33 संतोषी पारा एवं वार्ड 34 शिवाजी नगर के लोग त्रस्त होकर अपने समस्या का निराकरण के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील को वस्तु परीस्थिति से अवगत कराया तथा अपनी समस्या का निराकरण करवाने की गुहार लगाई गई । सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं ने बताया कि करीब 1 हजार की आबादी पानी के लिए परेशान है। सुबह होते ही लोग पानी के जुगाड़ में भटकने लगते हैं। स्थिति यह है कि इलाके के लोगों को नहाने और बर्तन धोने तक के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। दूसरे वार्ड से जाकर लोग पानी ढोकर लाने को मजबूर हैं । वार्ड 34 शिवाजी नगर मिलन चौक तथा वार्ड 33 संतोषी पारा यादव मोहल्ला में नाली से नल जल योजना का पीने का पानी पाइप लाइन बिछाने के चलते डायरिया एवं पीलिया का प्रकोप फैला था परंतु निगम प्रशासन अपने बचाव के लिए केवल 7 नम्बर पम्प हाउस के बोर का पानी सिंपल टेस्ट कराने के नाम पर मोटर पंप को अगस्त माह से लोगों को पानी मुहैया कराए बगैर ताला लगा कर बंद कर रख दिया है , जबकि कई सालों से इस मोटर पंप से मिक्चर फैक्ट्री के सामने वाली गली, पोल नम्बर के सामने के दोनो किनारे का लाइन, बंगाली एवं ठेटवार मोहल्ला जाने वाली गली, बड़ी नाली गली के लोग पीते हुए आ रहे हैं। इसकी जानकारी 85 साल की बूढ़ी महिला रशीदा बेगम ने दी । मिक्चर फैक्ट्री के सामने वाली गली के लोगो ने बताया कि हमारे क्षेत्र में तो नल जल योजना का पाइप लाइन तक बिछाया नहीं गया है जिसके कारण घर में एक बूंद पानी तक नहीं है । महिलाओं ने कहा कि पानी पंप को तत्काल चालू करवाया जाए और यदि पानी खराब है तो उसे सुधार कर पानी मुहैया करवाने की व्यवस्था करें। इस मौके पर सुमित्रा मांझी , मोहम्मद चांद , रसीदा बेगम , फिरदस बानो, रीता जयसवाल , कुसुम , नशीबुल , रूपा सहित अनेकों मौजूद थे ।