सेक्टर 6 कालीबाड़ी में कोजागरी लक्ष्मी पूजा का आयोजन
भिलाई नगर। कालीबाड़ी सेक्टर 6 में 9 अक्टूबर आज शाम 7.30 बजे से कोजागरी लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा का आयोजन किया जा रहा है तथा पूजा के उपरांत महाभोग प्रसाद का वितरण होगा । समिति के अध्यक्ष प्रदीप राय ने बताया कि हिन्दू धर्म में कोजागरी पूजा का विशेष महत्व है। विशेष रूप से बंगाल, बिहार और ओडिशा सहीत छत्तीसगढ़ के बंगाली समाज की महिलाएं व्रत रखती हैं। देशभर में इसे शरद पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। बंगाल में कोजागरी पूजा को लक्ष्मी पूजा भी कहते हैं। आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा होती है जिसके फलस्वरूप मां की कृपा बनी रहती है और कभी धन की कमी नहीं होती है । शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा से अमृत बरसता है, इसलिए रात में चंद्रमा की रोशनी में खीर रखी जाती है तथा माता लक्ष्मी को भोग लगाया जाता है।