हमारा कार्य जमीन में दिखना चाहिए -पवन साय
राष्ट्रवादी मंच "हल्ला बोल" के प्रांतीय अधिवेशन का समापन
दुर्ग । नगर में रविवार को बाफना मंगलम, पद्मनाभपुर में राष्ट्रवादी मंच टीम "हल्ला बोल" का प्रांतीय अधिवेधन का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम पवन साय प्रदेश संगठन मंत्री भाजपा, राकेश चन्द्राकर संगठन मंत्री "टीम हल्ला बोल" जितेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष भाजपा, ललित चंद्रकार महामंत्री भाजपा, कांतिलाल बोथरा, सुनीता मानिकपुरी मंचासीन रहे। अन्य अतिथियों में जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र साहू, नागेश चौबे आदि उपस्थित रहे। अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया ।
भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय ने कहा हल्ला बोल संगठन नही एक फोरम है, राजनीतिक संगठन में विषय रखने की एक प्रक्रिया है। एक विचार बना कि एक ऐसा फोरम हो जिसमें राजनीतिक विषयों के अलावा अन्य विषय भी सोशल मीडिया में अभिव्यक्त हो उसके बाद हल्ला बोल का गठन हुआ। सोशल मीडिया में विषय रखते समय कुछ कानूनी बातों को पालन करना चाहिए। सरकार ने कुछ लोगो के खिलाफ सख्ती करने का प्रयास किया था जिसमे असफल रही। हल्ला बोल ने अच्छा जनता से जुड़े विषयो को सोशल मीडिया में उठाया है। हमें जनता व समाज के हित मे बात उठानी चाहिए। सोशल मीडिया के दो दिवसीय प्रशिक्षण के बाद उपस्थित सभी प्रतिभागी बातों को अच्छे से जनता के बीच रख पाएंगे। हमारे विचार जमीनी स्तर में ले जाना चाहिए, यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। छत्तीसगढ़ का समुचित सामाजिक व आर्थिक विकास हो । हमें अपने-अपने स्तर पर प्रयास करना होगा। हल्ला बोल टीम संकल्प लेकर जाएं कि एक अच्छा छत्तीसगढ़, सुसंस्कृत छत्तीसगढ़, विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण हो। उन्होंने आव्हान किया कि जो प्रशिक्षण लिया है उसे जमीनी स्तर पर लेकर जाए।
कार्यक्रम में पोषण साहू, राकेश यादव, कौशल साहू, कोमल पटेल, विनीत चावड़ा, जगदीश गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। उपस्थित गणमान्य नागरिकों में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, ललित चंद्राकर, मनोज मिश्रा, चंद्रिका चंद्राकर, उषा टावरी, सुरेंद्र कौशिक, दिलीप साहू, अनूप गटागट, विनोद अरोरा, आशीष निमजे, दीपक चोपड़ा सम्मिलित रहे।
छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव, धमतरी, बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, केसीजी, बिलासपुर, पेंड्रा-गौरेला-मरवाही, रायगढ़, कोरबा, अम्बिकापुर, सूरजपुर, कोरिया जिलों से कार्यकर्ता ने अधिवेशन में बड़ी संख्या में भाग लिया। आभार प्रदर्शन रोहणी जायसवाल ने किया। मंच संचालन पोषण साहू ने किया।