नशेडिय़ों ने ट्रैफिक आरक्षक के साथ मारपीट कर फाड़ी वर्दी, जुर्म दर्ज

नशेडिय़ों ने ट्रैफिक आरक्षक के साथ मारपीट कर फाड़ी वर्दी, जुर्म दर्ज

भिलाई । शराब के नशे में धुत दो युवकों ने सुपेला चौक पर तैनात यातायात विभाग के एक सिपाही से मारपीट की। आरोपितों ने सिपाही का कालर पकड़कर उससे झूमाझटकी की। जिससे उसकी वर्दी का बटन टूटा। इसके बाद आरोपितों ने खुद को ऊंची पहुंच वाला बताते हुए सिपाही की वर्दी उतरवाने की धमकी दी। वहां तैनात एएसआइ व अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया। एएसआइ ने आरोपितों के खिलाफ शिकायत की। जिसके आधार पर सुपेला पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय सेवक से मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है। पुलिस ने बताया कि यातायात जोन आकाशगंगा सुपेला भिलाई में पदस्थ एएसआइ हुकुम सिंह ठाकुर की शिकायत पर कोहका निवासी जीवनदीप सिंह उर्फ सन्नी और डोमेश कुमार देशलहरे के खिलाफ प्राथमिकी है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपित एक कार क्रमांक सीजी-04 एनपी 6242 से दुर्ग से रायपुर की ओर जा रहे थे। सुुपेला चौक पर ही लक्ष्मी मेडिकल के सामने उन्होंने अपनी कार को एक ट्रक के सामने खड़ा कर दिया। जिससे चौक पर जाम लग गया था। चौक पर तैनात यातायात विभाग के एएसआइ हुकुम सिंह ठाकुर, सिपाबी राजेश साहू और अविनाश निगम वहां पहुंचे। उन्होंने आरोपितों से कार को ट्रक के सामने से हटाने के लिए बोला तो आरोपितों ने सिपाही अविनाश निगम से विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपित कार से नीचे उतरे और सिपाही से मारपीट करने लगे। रोकने पर आरोपितों ने सिपाही को धमकी दी कि वे लोग बहुत ऊंची पहुंंच वाले हैं और वे दोनों सिपाही की वर्दी उतरवा देंगे। मौके पर उपस्थित अन्य पुलिस कर्मियों ने आरोपितों को पकड़ा और उनके खिलाफ सुपेला थाना में शिकायत की। पुलिस ने ब्रीथ एनालाइजर से आरोपितों की जांच की उसमें भी दोनों आरोपितों द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई। इस पर पुलिस ने उसका प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया है।