खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से चंद घंटो मे पकडे गये चोरी के तीन आरोपी

कॉपर बार एवं कापर तार एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये बरामद

खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से चंद घंटो मे पकडे गये चोरी के तीन आरोपी

भिलाई।खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से चंद घंटो में ही चोरी के तीन आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने कॉपर बार एवं कापर तार एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला कीमती 03 लाख 50 हजार रूपये बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी निश्चय जैन निवासी मालवीय नगर जैन मंदिर के सामने दुर्ग के द्वारा दिनांक 03.11.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का कुशल फेरी एलोयंस कंपनी जो टांसपोर्ट नगर रोड मे स्थित है। जिसमे कापर मैनुफैक्चरिंग का काम किया जाता था कि विगत दिवस शाम करीबन 04.00 बजे कंपनी बंद कर घर चला गया था। सुबह जब सुपरवाईजर कंपनी का ताला खोलकर स्टोर रूम खोलने गया तो देखा कि स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था । तथा अंदर रखे दो पेटियों जिसमे मशीन के स्पेयर कॉपर पार्टस कीमती करीबन तीन लाख रूपये के रखे हुए थे, जो नही थे। तत्काल वरिष्ठ अधिकारी गण को सूचना दी गई। श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री प्रभात कुमार द्वारा पूर्व म सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। फूटेज की जाँच हेतु आदेशित किया गया साथ ही बेसिक पुलिसिंग के तहत व्यापारीगण एवं कबाडियो आदि को यदि कोई भी चोरी का माल बेचने आये तो जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें निर्देशित किया गया था। इसीक्रम मे आरोपी पता तलाश हेतु प्रधान आरक्षक विनोद यादव आरक्षक दीपक सिंह, हर्ष देवांगन, सुभाष यादव के नेतृत्व में टीम गठीत की गई। कुशल फेरी एलोयंस कंपनी की सीसीटीवी फूटेज की जॉच की गई जिसमे तीन व्यक्ति मोटर सायकल मे आकर मोटर सायकल को दुर खडी कर तख्ती की तरफ आना दिखाई दिया किन्तु कैमरे की दुरी अधिक होने की वजह से न तो गाडी का नम्बर दिखा एवं आरोपियो की धुधली फोटो दिखाई दी इसी क्रम मे आरोपी पता तलाश हेतु फैक्ट्री की ओर आने जाने वाले रास्तों की अन्य सीसीटीवी फूटेज की जाँच की गई। जिसमे ज्वेलरी शॉप में लगे कैमरे में लगे कैमरे में रात्रि करीबन 03.00 बजे तीन व्यक्तियो द्वारा मोटर सायकल में सफेद बोरी रखकर जाते दिखे प्राप्त फूटेज को प्रार्थी को दिखाया गया। प्रार्थी द्वारा एक व्यक्ति को पहचान हरीश के रूप में की गई तथा बताया गया कि हरीश पहले भी कंपनी में काम करता था । तथा कंपनी के वर्करो के मोबाईल चोरी के प्रकरण में जेल जा चूका है। टीम द्वारा हरीश का पता तलाश हेतु मुखबीर सक्रिय किये गये इसी दौरान हरीश को केनाल राड नाला के पास घेराबंदी कर पकडे जिसे कडाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य दो साथी आशिष व वीरेन्द्र चौधरी के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया । आशिष सुखदेवे पिता राम सुखदेवे उम्र 23 वर्ष व वीरेन्द्र चौधरी पिता विनोद चौधरी उम्र 20 वर्ष साकिनान शास्त्री नगर खुर्सीपार को उसके सकुनत से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी गये मशीन के स्पेयर कॉपर पार्टस एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जुमला कीमती तीन लाख 50,000 रूपये बरामद किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।