पार्षद की दबंगई से प्रभावित हो रहा निर्माण कार्य

कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग द्वारा व्यापारियों को उद्योग स्थापित करने आबंटित की गई है जमीन

पार्षद की दबंगई से प्रभावित हो रहा निर्माण कार्य

भिलाई। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग द्वारा उद्योग स्थापित करने हाउसिंग बोर्ड में 6 व्यापारियों को भूखंड आबंटित की गई है, लेकिन वार्ड 24 के कांगे्रसी पार्षद नीतिश यादव के दबंगई के चलते व्यापारी वहां उद्योग स्थापित नहीं कर पा रहे है। पीडि़त व्यापारियों ने इसकी शिकायत आम आदमी पार्टी सहित जामुल थाने से की है।
बुधवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मेहरबान सिंह ने कहा कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग द्वारा उद्योग स्थापित करने जमीन आबंटित की गई है। गत दिनों हाउसिंग बोर्ड एसबीआई के पास स्थित फौजी नगर में कुछ गुंडे राजनीतिक शरण में व्यापारियों को मिली जमीन पर निर्माण करने नहीं देने पर वहां एक व्यापारी विनय अग्रवाल ने इसकी सूचना आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष बेहरबान सिह को दी और मदद मांगी। आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने वहां जाकर उनकी मदद की और  बिना डरे निर्माण कार्य चालु रखने की बात कही। बताया जाता है कि कुछ दबंगई द्वारा विगत उस  जमीन के बीच पंडाल लगाकार कई दिनों तक काम रोकने का प्रयास किया  गया।
बेहरबान सिंह ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व एसबीआई को हाउसिंग बोर्ड में 2 एकड़ जमीन मिली थी। एसबीआई ने उसमें एक एकड़ जमीन को जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग (डीआईसी) को  वापस कर दिया। इस वापस किए हुए जमीन को डीआईसी ने कुछ व्यापारियों को प्लाट काटकर बेच दिया। लेकिन काफी वर्षों तक गुंडागर्दी के कारण व्यापारी उस जमीन पर अपना आधिपत्य नहीं ले ले पा रहे थे। व्यापारियों ने लोन लेकर डीआईसी से उस जमीन को खरीदा है। 
कलेक्टर दुर्ग की अध्यक्षता में डीआईसी तथा हाउसिंगब बोर्ड के अधिकारियों की उपस्थिति में जमीन का सीमांकन हुआ जिसमें जमीन डीआईसी का होना पाया गया। जबकि  उस जमीन पर हाउसिंग बार्ड अपना दावा कर रहा था। इसके बावजूद कुछ लोगों के दबंगई के कारण व्यापारी उस जमीन पर अपना उद्योग स्थापित नहीं कर पा रहे है। मेहरबान सिंह ने कहा कि डीआईसी की जमीन पर हाउसिंब बोर्ड अपना दावा क्यों ठोक रहा था। उन्होंने  आरोप लगाते हुए कहा कि भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के भाई जो कि हाउसिंग बोर्ड दुर्ग कार्यालय में संभागीय लेखाधिकारी के पद पर हैं, उनके द्वारा ही यह सब किया जा रहा है। मेसर्स जान्हवी इण्डस्ट्रीज के विनय अग्रवाल ने बताया कि उक्त जमीन पर निर्माण कार्य के दौरान वार्ड 24 के हाउसिंग बोर्ड के कांगे्रसी पार्षद नीतिश यादव अपने गुर्गों के साथ वहां पहुंकर निर्माण कार्य करने से रोका। पार्षद नीतिश यादव द्वारा व्यापारियों को धमकी दी गई की अगर यहां निर्माण कार्य होगा तो जेसीबी चला दिया जाएगा। विनय अग्रवाल ने बताया कि जमीन आबंटन के बाद भी निर्माण कार्यों को प्रभावित किया जा रहा है। हर रोज कोई न कोई आकर विरोध कर रहे हैं। 5 अपै्रल को विवाद बढऩे पर जामुल थाने को  सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर निर्माण कार्य शुरू की गई। जबकि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय दुर्ग  के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा जारी आदेश में साफ-साफ कहा गया है कि निर्माण कार्य प्रारंभ किए जाने के दौरान  किसी भी प्रकार का व्यवधान हो तो अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी थाना जामुल से संपर्क कर अपनी सुरक्षा व्यवस्था के साथ आबंटित भूखण्ड पर कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। 

वार्डवासी कर रहे हैं विरोध-पार्षद
वार्ड 24 हाउसिंग बोर्ड के पार्षद नीतिश यादव से इस संबंध में अब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड वासियों द्वारा उक्त निर्माण कार्यों को लेकर विरोध किया जा रहा है। आवासीय क्षेत्र होने के कारण यहां उद्योग स्थापित होने पर लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वार्डवासियों के समर्थन में वे उक्त निर्माण कार्य का विरोध करने पहुंचे थे। पार्षद नीतिश यादव ने कहा कि वे शीघ्र ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र दुर्ग के अधिकारी से इस विषय में चर्चा करेंगे।

इन लोगों को आबंटित की गई है जमीन
मेसर्स जान्हवी इण्डस्ट्रीज, प्रोप्राईटर श्रीमती पूजा अग्रवाल, भूखण्ड क्रमांक 98/एच-1, औद्योगिक संस्थान भिलाई
मेसर्स साहिल इण्डस्ट्रीज, प्रोप्राईटर नवीन कुमार अग्रवाल, भूखण्ड क्रमांक 98/एच-2, औद्योगिक संस्थान भिलाई
मेसर्स बाबा ट्रेडर्स, प्रोप्राईटर मनिन्दर सिंह, भूखण्ड क्रमांक 98/एच-3, औद्योगिक संस्थान भिलाई
मेसर्स सौभाग्य इंजीनियरिंग, प्रोप्राईटर स्वरूप नारायण मिश्रा, भूखण्ड क्रमांक 98/एच-4, औद्योगिक संस्थान भिलाई
मेसर्स हेमंत इंजीनियरिंग, प्रोप्राईटर हेमंत निषाद, भूखण्ड क्रमांक 98/एच-5, औद्योगिक संस्थान भिलाई
मेसर्स गर्ग इण्डस्ट्रीज, प्रोप्राईटर प्रमोद कुमार अग्रवाल, भूखण्ड क्रमांक 98/एच-6, औद्योगिक संस्थान भिलाई
0000