चोरी की मोटर साइकिल बेचने तलाश रहा था ग्राहक, आरोपी चढ़ गया खुर्सीपार पुलिस के हत्थे

चोरी की मोटर साइकिल बेचने तलाश रहा था ग्राहक, आरोपी चढ़ गया खुर्सीपार पुलिस के हत्थे

भिलाई। चोरी की मोटरसाइकिल भेजने के लिए ग्राहक रास्ते चोर को कुर्सी पर पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। बताया जाता है कि आरोपी के विरूद्ध थाना खुर्सीपार मे चोरी के कई मामले दर्ज है।

ज्ञात हो कि प्रार्थी सोनू सिंग निवासी अटल आवास शिवाजी नगर खुर्सीपार ने आज 21 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया गत रात्रि 11.30 बजे  अपनी काले रंग के मोटर सायकल बजाज एक्स.सी.डी. क्रमाक CG 07 LL 8299 कीमती 10,000 रूपये को अपने घर के सामने लाक कर सोने चला गया। सुबह 5 बजे सो कर उठकर देखा तो मोटर सायकल नही था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दीकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के निर्देशन पर सम्पत्ति संबंधी अपराधों की त्वरित कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी वीरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसीसीयू टीम व खुर्सीपार पुलिस तत्काल अज्ञात आरोपी व मोटर सायकल का पता तलाश करने में जुट गयी। पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि शुशील साहू उर्फ चुग्गे भिलाई - 03 देशी शराब भट्ठी के पास मोटर सायकल एक्स.सी.डी कंपनी को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर तत्काल एसीसीयू टीम एवं खुर्सीपार टीम रवाना होकर आरोपी शुशील साहू उर्फ चुग्गे पिता रामलखन साहू उम्र 27 वर्ष निवासी रामचंद्र होटल के पास प्रियदर्शनी मार्केट खुर्सीपार को घेराबंदी कर पकड़ कर थाना लाये जिसे पूछताछ करने पर मोटर सायकल एक्स.सी.डी को चोरी करना कबुल किया। आरोपी से मोटर सायकल बजाज एक्स.सी.डी. क्रमांक CG 07 LL 8299 कीमती 10,000 रूपये को बरामद किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खुर्सीपार वीरेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व मे एसीसीयू टीम सउनि पूर्णबहादुर, आरक्षक राकेश अन्ना, अमीत दुबे, म०प्र०आर० इलिजाबेथ, आरक्षक दीपक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।