चीनी महिला की चक्कर में डॉक्टर ने गंवाए 81 लाख रुपये
राजनांदगांव। एक व्यक्ति ने दावा किया है कि एक चीनी महिला द्वारा उसे तीन गुना रिटर्न के वादे के साथ एक क्रिप्टोकरेंसी योजना में निवेश करने के लिए लुभाने के बाद 81 लाख रुपये गंवा दिए। राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि डॉक्टर अभिषेक पाल की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने शिकायत के हवाले से कहा, अभिषेक पाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से हांगकांग की अन्ना ली नाम की एक महिला से परिचित होने का दावा किया। महिला की सिफारिश पर उसने एक ट्रेडिंग ऐप में 35,000 अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 26 लाख रुपये का निवेश किया। कुल मिलाकर पाल ने 107,825 डॉलर यानि 81 लाख रुपये का निवेश किया। एसपी ने कहा कि योजना का संचालन करने वालों द्वारा मांगे गए टैक्स को जमा करने के बाद भी पाल को अपना पैसा वापस नहीं मिल रहा है। पैसे देने में आनाकानी और लगातार टैक्स की मांग से उन्हें पता चला कि उन्हें धोखा दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि धोखाधड़ी और अन्य अपराधों के लिए आईपीसी और सूचना प्रौद्योगिकी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर पोस्ट किए गए एक प्रेस नोट के अनुसार, इस तरह के घोटाले चीन में पैदा हुए हैं। ये एक तरह से कुछ ऐसा ही कि मांस के लिए सुअर को मारे जाने से पहले जानवर को मोटा किया जाता है। इसी तरह, विभिन्न धोखाधड़ी योजनाओं में निवेश करने के लिए सोशल मीडिया पर पीड़ितों को लुभाने के लिए महिलाओं को तैनात किया जाता है।