शराब कारोबारी के साथ पुलिसकर्मियों ने की जमकर मारपीट

एएसआई, हेड कांन्स्टेबल और दो कांन्स्टेबल को निलंबित

शराब कारोबारी के साथ पुलिसकर्मियों ने की जमकर मारपीट

राजस्थान। के अजमेर में शराब कारोबारी के साथ पुलिसकर्मियों ने जमकर मारपीट की। रातभर पिटाई से उसके शरीर पर कई जख्म हो गए हैं। मामला सामने आने के बाद एएसआई, हेड कांन्स्टेबल और दो कांन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। 
जानकारी के अनुसार मामला रविवार देर रात का है। मार्बल सिटी किशनगढ़ में शराब कारोबारी कुलदीप सिंह का ग्राहकों के साथ कुछ विवाद हो गया। सूचना पर मदनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। पीड़ित कुलदीप का आरोप है कि यहां पुलिसकर्मियों ने उसे हवालात में बंद कर लात, घूंसो और डंडों से रातभर पीटा। इससे उसके शरीर पर जख्म के गहरे निशान बन गए। सोमवार सुबह डरा धमकाकर उसे घर भेज दिया गया। पीड़ित कुलदीप ने इसकी जानकारी समाज के लोगों को दी तो मामले ने तूल पकड़ा। समाज के लोगों ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके बाद सीओ सिटी मनीष शर्मा ने 4 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद समाज के लोगों के साथ पीड़ित कुलदीप किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक के पास पहुंचे और मामले की जानकारी दी।
विधायक ने अजमेर एसपी से बात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड की मांग की।  मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एएसआई गोपाराम, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद, कांस्टेबल रामविलास और सुखराम को सस्पेंड कर दिया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी मनीष शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं।