पॉलिटेक्निक कॉलेज में पेपर देने आए छात्र की ट्रेन से कटकर हुई मौत
जीआरपी थाना पुलिस जांच में जुटी
अलवर। ईटाराणा पुलिया के समीप शुक्रवार तड़के मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई । सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी और जीआरपी थाना पुलिस द्वारा युवक की शिनाख्ती के प्रयास किए गए जहा युवक की पहचान सुनील कुमार मीणा निवासी बबेली के रूप में हुई है। मृतक युवक सुनील कुमार मीणा फिलहाल कटी घाटी श्री राम कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहा था और यहां रहकर पढ़ाई की तैयारी कर रहा था और वह आज कटी घाटी श्री राम कॉलोनी से इंटाराणा पुलिया के समीप पॉलिटेक्निक कॉलेज में पेपर देने के लिए आया था तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक सुनील कुमार का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया। फिलहाल मृतक एक भाई और एक बहन है। 108 एंबुलेंस के ड्राइवर राजेश कुमार ने बताया की जीआरपी थाना पुलिस के जरिए सूचना मिली की ईटाराना पुलिया के पास किसी व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई जिस पर मौके पर पहुंचे तो युवक सुनील कुमार के ट्रेन से दो टुकड़े हो गए जिस पर मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा गया।