छत्तीसगढ़ बॉर्डर में होगी कोरोना जांच

छत्तीसगढ़ बॉर्डर में होगी कोरोना जांच

राजनांदगांव। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा में कोरोना जांच फिर से शुरू होगी। दो दिन बाद बार्डर में वाहनों की आवाजाही की कड़ी निगरानी के बीच कोरोना जांच की जाएगी। सीएमओ डॉ. एके बसोड़ ने बताया कि दो दिन के बाद से जांच का सिलसिला शुरू होगा। स्वास्थ्य महकमे ने पूरी तैयारी कर ली है। सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार होने पर अनिवार्य रूप से कोरोना जांच की जाएगी। स्वास्थ्य महकमे ने बाघनदी और अन्य सीमा पर कोरोना जांच की व्यवस्था को पुख्ता करने का काम शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण थमने के बाद बार्डर में जांच बंद कर दी गई थी। सीएमओ का कहना है कि जांच के साथ टीकाकरण को भी तेज किया जाएगा। विशेषकर बुस्टर डोज के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।  इसके लिए शहर में मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, शंकरपुर, लखोली तथा मोतीपुर स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।