फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, विस्फोटक फटने की वजह से बच्चे के हाथ के उड़े चिथड़े
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के लालबाग थाना क्षेत्र में ग्राम तिलईरवार स्थित ओपन फायरिंग क्षेत्र में विस्फोटक फटने की वजह से 10 साल के बच्चे के हाथ के चिथड़े उड़ गए। जब उसे घायल अवस्था में मेडिलक कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया गया तो डॉक्टिरों ने कहीं ओर के लिए रिफर कर दिया। जिसके बाद उसे किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से भी बेहतर इलाज के नाम पर राजधानी रायपुर रेफर कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम तिलईरवार में पुलिस का ओपन फायरिंग रेंज है। यहां पर कई बार जवान फायरिंग की प्रेक्टिस करते हैं। रोज की तरह बालाघाट से पहुंची सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के जवानों ने फायरिंग का अभ्यास किया और कारतूस के खाली खोखे छोड़कर चले गए। फायरिंग के बाद गांव के कुछ बच्चे कारतूस के खाली खोखे बिनने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच विस्फोट हुआ जो बच्चे के हाथ में फट गया।