राजनांदगांव पुलिस हाई अलर्ट पर
राजनांदगांव। माओवादी इन दिनों शहीदी सप्ताह मना रहे हैं. इसको देखते हुए राजनांदगांव पुलिस अलर्ट हो गई है और क्षेत्र में सर्चिग तेज कर दी है. शहीदी सप्ताह के अन्तर्गत माओवादी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक मे रहते हैं. राज्य में माओवादियों ने 28 जुलाई से तीन अगस्त तक नक्सली सप्ताह मनाने का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के कई जिलों में जगह-जगह नक्सली पर्चे फेंक कर लोगों से सप्ताह को सफल बनाने की अपील की है. खासकर प्रदेश का राजनांदगांव जिला हाई अलर्ट पर है. यहां के नक्सल प्रभावित इलाकों मोहला मानपूर और चौकी छुरिया साल्हेवारा में पुलिस के जवान हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. इसके अलावा बैस कैम्प सहित बॉर्डर पार के थानों से भी नक्सल मूवमेंट का इनपुट लिया जा रहा है. शहीदी सप्ताह को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक ली है. इसमें उन्होंने जवानों से एंटी नक्सल ऑपरेशन के अफसरों से समन्वय बना कर काम करने को कहा है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रफूल्ल ठाकूर ने बताया कि माओवादी 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली शहीद सप्ताह का आयोजन करते हैं. इस पर पुलिस की निगाह है. क्षेत्र में सर्चिग तेज कर दी है. इसके साथ ही नए बैस कैम्प में जवानों की संख्या बढ़ाई गई है.