सिंप्लेक्स इंजीनियर एंड फ़ाउंड्री लिमिटेड एवं बी ऍम शाह हॉस्पिटल की मालिक लता शाह पर अपराध दर्ज, गुंडों के दम पर ज़मीन क़ब्ज़ा करना पड़ा भारी
राजनांदगांव / भिलाई। सिंप्लेक्स इंजीनियर एंड फ़ाउंड्री लिमिटेड एवं बी ऍम शाह हॉस्पिटल की मालिक लता शाह को अपनी उची पहुँच पैसे और गुंडों के दम पर ज़मीन कब्जाना भारी पड़ गया। सोमनी पुलिस ने उनके दबाव में आए बिना उनपर अपराध दर्ज कर लिया है ।
जानकारी के मुताबिक ग्राम टेडेसरा मैं एस स्क्वेयर एरोमैक्स की एक एकड़ ज़मीन है जो उन्होंने बच्चों के स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए ख़रीदी है। इसी ज़मीन पर अवैध कब्जा करने लता शाह अपने गुंडों के साथ पहुँची थी जो बाउंड्री वाल तोड़कर कब्ज़ा कर रही थी। प्रार्थी सत्यव्रत ठाकुर की शिकायत पर थाना सोमानी जिला राजनांदगांव में धारा 296, 341(3), 324 (5), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सोमानी थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह के मुताबिक प्रार्थी सत्यव्रत ठाकुर द्वारा दिनांक 09-12-2024 को दी गयी आवेदन पत्र की जांच मेरे द्वारा किया गया जांच के दौरान आवेदक सत्यव्रत ठाकुर गवाह मनीष कुमार, खिलेश्वर प्रसाद, सतनाम सिंह से पूछताछ कर कथन लिया गया एवं मौका पंचनामा गवाहो के समक्ष तैयार किया गया। आवेदन जांच पर श्रीमति लता शाह एवं अन्य के विरूद्ध अपराध सदर धारा 296,351(3),324(5), 3(5) BNS का अपराध घटित होना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी सत्यव्रत ठाकुर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि एस स्कावायर आइरोमैक्स पाइवेट लिमिटेड में प्राधिकृत अधिकारी (ऑथराइज्ड पर्सन) हूं। हमारे द्वारा एक जमीन जिसका खसरा न 223/8 जिसका क्षेत्रफल 0.406 रकबा है जिसे हमारे द्वारा क्रय किया गया है। जिस पर हमारे द्वारा दिनांक 09.12. 2024 को प्रातः उक्त जमीन पर बाउंड्री वाल का कार्य किया जा रहा था। उसी समय एक व्यक्ति जिसका नाम rishabh जैन है उसी जमीन पर आया और कहने लगा कि अपना जमीन का पेपर दिखाओ और उसके पश्चात वह वहा से चला गया।
उसके कुछ समय पश्चात वह ऋषभ जैन पुलिस स्टाफ के साथ पुनः जमीन पर आया एवं काम बंद करने लिए कहा और थाने आकर बात करने के लिए कहा। कुछ समय पश्चात हम थाने गये एवं वहां पर थानेदार साहब की उपस्थिति में यह तय हुआ कि उक्त जमीन पर दोनो ही पक्षो के द्वारा किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा। उस जमीन का पुन सिमांकन किया जायेगा जिसकी सूचना थाने के स्टाफ श्री साहू जी के द्वारा मोबाईल पर ऋषभ जैन को दे दी गयी थी एवं जिसके लिए रिसभ जैन ने सहमति जताई थी। जिसके पश्चात हम कम्पनी आ गए एवं निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया। उसी समय हम पुराने जमीन मालिक सुनील कोठारी को भी बुलाया था। उसी समय हमारे पास हमारी सुरक्षा गार्ड का फोन हमारे पास आया कि हमारी जमीन पर श्रीमति लता शाह खड़ी है एवं मुझे बुला रही है। तभी मेरे मोबइल पर मोबाइल पर फोन आया जो कि श्रीमति लता शाह मैडम का था। मैंने मोबाइल उठाया तो लता मैडम जोर जोर से चिल्लाने लगी। मैने मैडम से कहा मैं एक मिनट मैं आ रहा हु जब मैं उनके पास पहुंचा तो वे और जोर जोर से चलने लगी तो मैंने उनको बताया की मैंने ये जमीन सुनील कोठरी से खरीदी है। जिसके बाद वे और नाराज हो गयी और गली गलौच एवं धक्का मुक्की करते हुए मेरे हाथ में रखे जमीन के ओरिजिनल पेपर एवं ऋण पुस्तिका छीन ली। मेरे बार बार मागने पर भी मुझे जमीन के पेपर नहीं दिए। पुनः मेरे एवं मेरे स्टाफ के निवेदन करने पर जमीन के पेपर वापस दिए। उसके बाद श्रीमति लता शाह अपने साथियों के साथ एक राय होकर लाठी डंडे एवं प्राण घातक हथियारों से लैस होकर जबरदस्ती हमारी भूमि पर घुस आई। हमारे साथ मारपीट की हमारी जमीन में मिट्टी डाल कर नुकसान कर बोली मैं इसमे कब्ज़ा करूँगी मेरी बड़े बड़े नेताओं गुंडों से पहचान है। यहाँ से भाग जाओ नहीं तो सबको जान से मार डालूगी। आज सुबह भी थाना स्टाफ द्वारा यहाँ कुछ भी करने से मना किया गया था।
उसके बावजूद भी लता शाह एवं उनके गुंडों द्वारा हमारे ऊपर हमला मारपीट हमारी जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने प्रयास किया गया। हमारी जमीन में जेसीबी चलवा मिट्टी डाल लाखों का नुकसान किया गया। लता शाह बहुत ही अमीर महिला है। पैसे और पावर के दम पर हमें जान से भी मरवा सकती है कृपया हमें जान माल की सुरक्षा प्रदान करें और हमारे साथ न्याय करें हमें कुछ भी होने पर जबाबदारी लता शाह की होगी। जैसा की थानेदार साहब का आदेश था हमने जमीन पर निर्माण कार्य बंद करवा दिया किन्तु हमारे काम रोकने के बाद लता मैडम के द्वारा हमारी जमीन पर रखी गयी निर्माण सामग्री जिसमे । 5-HYWA, 4-HYWA गिट्टी, टन लोहा, नग ईट को JCB NO.: CG-08-1- 8106 के द्वारा उठा कर अपने कब्जे में कर लिया है, जिससे हमारी संसथान को भरी आर्थिक क्षति हुयी है। अतः आपसे निवेदन है की कृपया उपरोक्त पुरे घटना क्रम को संज्ञान में लेते हुए लता मैडम पर गाली गलौच एवं धकका मुक्की, जमीन के पेपर छीनने एवं हमारा निर्माण का लाखों सामान नस्ट करने अथवा जब्त करने को लेकर उनके खिलाफ F.I.R. दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे।
आजाद हिंद Times News के ऑफिशियल वाट्सअप ग्रुप से जुड़िये
https://chat.whatsapp.com/BSEu8qOetWH7g6tZGAHAnM
YOUTUBE CHANNEL को भी सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/@AZADHINDNEWSDURG?sud_confirmation=1