कमीशन लेकर एक्सप्रेस का तत्काल टिकट बांटते हेड क्लर्क गिरफ्तार, मरोदा स्टेशन पर विलिजेंस की टीम ने की कार्रवाई

कमीशन लेकर एक्सप्रेस का तत्काल टिकट बांटते हेड क्लर्क गिरफ्तार, मरोदा स्टेशन पर विलिजेंस की टीम ने की कार्रवाई

भिलाई नगर। रेल्वे के हेड क्लर्क को पीछे के दरवाजे से कमीशन लेकर तत्काल की कंफर्म टिकट देते हुए विजिलेंस अफसर ने रंगे हाथ पकड़ा है। मौके से विजिलेंस टीम ने कमीशन देकर टिकट लेने वाले यात्री को भी गिरफ्तार किया है। यह मामला मरोदा रेल्वे स्टेशन का है जिसमें आरपीएफ दुर्ग ने रेलवे एक्ट की धारा 143 और 179 के तहत कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्य सतर्कता निरीक्षक टीम सहित मरोदा रेलवे स्टेशन पहुंचे तो यहां हेड क्लर्क कमीशन लेकर टिकट काटते मिला। आरोपी क्लर्क 100 रुपए कमीशन लेकर लोगों का बैक डोर से तत्काल का टिकट दे रहा था। कार्रवाई के दौरान विजिलेंस टीम के साथ आरपीएफ के जवान भी मौजूद थे। टीम ने क्लर्क के साथ-साथ टिकट लेने पहुंचे यात्री को भी गिरफ्तार किया है।

आरपीएफ ने बताया कि विजिलेंस ऑफिसर के पास काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि मरोदा रेलवे स्टेशन में कमीशन लेकर टिकट काटा जा रहा है। आरपीएफ टीम के साथ विजिलेंस ऑफिसर सुबह मरोदा रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने वहां पदस्थ मुख्य वाणिज्य लिपिक डी हेमंत कुमार निवासी मरोदा रेलवे कालोनी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वह 100 रुपए कमीशन लेकर बैकडोर से बोरियाखुर्द रायपुर निवासी राघवेंद्र यदुवंशी का टिकट बना रहा था। टीम ने डी हेमंत और राघवेंद्र दोनों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। विजिलेंस टीम के समक्ष आरोपी राघवेंद्र ने पूछताछ में बताया कि वह एचएससीएल कालोनी मरोदा के तीन लोगों के लिए ट्रेन नंबर 18206 नौतनवा एक्सप्रेस में मानिकपुर से रायपुर के लिए स्लीपर कोच की तत्काल टिकट लेने के लिए पहुंचा था। यहां टिकट क्लर्क प्रति यात्री 100 रुपए कमीशन लेकर तत्काल टिकट दे रहा था इसलिए उसने भी उससे कमीशन देकर टिकट लिया है।