भिलाई में घर के बाहर खेल रहा मासूम 3 दिन से लापता
सूचना के बाद एक्टिव पुलिस जांच में जुटी

भिलाईनगर। छावनी थाना अंतर्गत कैम्प-1 बैकुंठधाम घर के आस-पास 6 साल का मासूम साथियों के साथ खेल रहा था। 3 दिन गुजर जाने के बाद भी नहीं लौटा है। परिजनों के द्वारा सारे प्रयास मासूम को ढूंढते कर चुके हैं अंत में पुलिस का सहारा लेते हुए छावनी थाने में बच्चे के गुमशुदगी की सूचना दी गई थी। छावनी पुलिस ने मामले में धारा 363 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
छावनी पुलिस ने बताया कि कैम्प-1 बैकुंठधाम निवासी यश आनंद पिता रोहित आंनद रविवार शाम 4 बजे अपने बड़े भाई रॉकी व मोहल्ले के दो और बच्चों के साथ घर के पास खेलने के लिए गया था । इसके बाद दोनों भाई मोमोज खाने भी गए.यश भाई के साथ के साथ घर आ गया । फिर दोबारा खेलने चला गया. यश की मां रजनी आनंद काम पर गयी हुई थी. शाम को घर लौटी तो यश दिखाई नहीं देने परबउसे ढूंढने लगी. आसपास तलाश की. बाद में रजनी आनंद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी। शिकायत के बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी है । 3 दिन गुजरने के बाद भी बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. बहरहाल पुलिस आसपास के सीसी टीवी कैमरे भी खंगाल रही है, लेकिन कुछ क्लू नहीं मिल पाया है.यश आनंद मूलत: मुगेली जिला बिलासपुर के रहने वाले हैं.कैम्प में किराए के मकान में निवास करते हैं. यश के पिता रोहित आंनद मुगेली गांव किसानी कार्य के लिए गए हुए थे. सूचना पर भिलाई लौटे.परिजन बच्चे को लेकर चितिंत है. छावनी पुलिस ने अपील भी जारी की है कि 6 साल का यश नीले रंग की शर्ट पहनी हुई है. बच्चे के संबंध में जानकारी मिलने में छावनी थाने सूचना देने की अपील की है।