सेंट्रल जेल से एक महिला, पीएमटी बॉयज हॉस्टल से एक युवक सहित दुर्ग जिले से मिले 68 नए कोरोना संक्रमित
रिसाली से सबसे ज्यादा 31 मरीज मिले
दुर्ग । दुर्ग जिले में मंगलवार को 68 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिस में सर्वाधिक 31 मरीज भिलाई ब्लॉक से हैं। सेंट्रल जेल दुर्ग से एक महिला पीएमटी बॉयज हॉस्टल से एक युवक भी संक्रमित मिला है। आज 53 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। पॉजिटिविटी की दर भी घटकर 7.38 प्रतिशत पर आ गई है।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम ने बताया कि जिले में नए संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए विभिन्न जांच केंद्रों से कुल 921 सैंपल एकत्रित किए गए थे। जिसमें से 68 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। आज भी भिलाई क्षेत्र से सर्वाधिक 31 मरीज रिसाली से 13 दुर्ग से 10 निकुम पाटन से 4 - 4 धमधा एवं चरोदा से 3 - 3 संक्रमित मरीज मिले हैं। सेंट्रल जेल से एक महिला पीएमटी बॉयज हॉस्टल से 19 वर्षीय युवक आशीष नगर रिसाली से एक ही परिवार के 2 सदस्य संक्रमित मिले हैं। जिले से आज कुल 53 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिसमें 46 में होम आइसोलेशन की अवधि पूरी की है एवं 7 को पूर्ण स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 541 है। जिले में पॉजिटिविटी की दर कम होकर 7.38% पर आ गई है। फोटो मेश्राम ने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा जिले में अभी भी बना हुआ है । इसे ध्यान में रखते हुए नागरिकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए।