मकान व दुकान का किराया मांगने पर किया हमला
तीन लोगों पर अपराध दर्ज
मकान व दुकान का किराया मांगने पर किया हमला
तीन लोगों पर अपराध दर्ज
भिलाई । एक दुकान व मकान मालिक को किराया मांगना महंगा पड़ गया। किरायेदारों ने हमला कर मकान व दुकान मालिक को बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी रोहित चौधरी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं किरायेदार राहुल चाण्डक उम्र 33 साल पिता रमेश कुमार चाण्डक सड़क नं 24, मकान नं 477, स्मृति नगर भिलाई की शिकायत पर राहुल, रोहित व प्रशांत चौधरी के विरूद्ध भी धारा 294, 323, 34, 427, 448, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी रोहित चौधरी उम्र 42 साल पिता स्व. अशोक चौधरी निवासी शास्त्री नगर टाईटन रेमंड शो, रूम के पीछे वार्ड 19 सुपेला ने शिकायत दर्ज कराया है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि वे राहुल ग्लास एवं हार्डवेयर के नाम से नेहरू भवन रोड सुपेला में दुकान का संचाल है। अंबे गैस एजेंसी सुपेला के बगल में मेरी मां निर्मला देवी चौधरी के नाम से दुकान है जिसे रमेश चाण्डक निवासी स्मृति नगर भिलाई को लगभग 6 साल से किराये पर दिये है। रमेश चाण्डक हमारे किराये के दुकान में मां शारदा बिल्डकान के नाम से टाईल्स सेनेटरी का व्यवसाय करता है तथा हमारी एक मकान स्मृति नगर में स्थित है उसको भी रमेश चाण्डक को किराये पर दिये है। दुकान और मकान का किराया लगभग ढाई साल से नहीं देने पर 27 जून शाम 6 बजे प्रार्थी रोहित व उनके भाई राहुल चौधरी एवं प्रशांत चौधरी के साथ किराये मांगने के लिये मां शारदा बिल्डकान सुपेला गये तो राहुल चाण्डक आवेश में आकर प्रार्थी और उनके दोनों भाई को गाली गलौज करने लगे हमलोग गाली गलौज करते हुए राहुल चाण्डक अपने छोटे भाई मेहुल चाण्डक और अपने पिता रमेश चाण्डक को मोबाइल फोन करके बुलाये फिर मेहुल चाण्डक और रमेश चाण्डक दुकान मे पहुंचे। फिर तीनों एक राय होकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया। इससे प्रार्थी के सीने, दाहिने हाथ की उंगली व भाई राहुल चौधरी के बांये कोहनी, दाहिने हाथ, सोल्डर, पीठ व पेट तथा प्रशांत चौधरी के दाहिने हाथ कलाई उंगली व सीना में चोट आई है। इस दौरान प्रशांत चोधरी का गले मे पहने हुये सोने की चैन गिर कर गुम हो गया।