इंजीनियर ने कबाड़ में मिले देशी कट्टे को किया मॉडिफाइ, पटना के चोर बाजार से खरीदी गोली, दामाद को डराने किया था फायर

इंजीनियर ने कबाड़ में मिले देशी कट्टे को किया मॉडिफाइ, पटना के चोर बाजार से खरीदी गोली, दामाद को डराने किया था फायर

भिलाई। गत दिनों हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में दामाद पर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी  शरद को पुलिस ने मीडिया के सामने प्रस्तुत किया। 
आरोपी ने मीडिया के समक्ष बताया कि वह एक इंजीनियर है। चन्नई में काम के दौरान कबाड़ में उसे एक देशी कट्टा मिला था, जिसे बाद में उसके द्वारा मॉडिफाइ किया गया। बिहार पटना के चोर बाजार से 14 राउंड गोली खरीदी थी। एक गोली 700 रुपए का है। टेस्टिंग के लिए 4 गोली जमीन में चलाई थी। दामाद को डराने के लिए एक राउंड फायरिंग किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से 8 राउंड गोली, एक देशी कट्टा सहित चाकू बरामद किया है। 
ज्ञात हो कि जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत हाऊसिंग बोर्ड में गोली चलाने वाले आरोपी को आरपीएफ के मदद से राउरकेला में गिरफ्तार गया गया था। आरपीएफ उप निरीक्षक रौशन की तत्परता से आरोपी पकड़ाया गया। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई में ससुर ने अपने ही दामाद पर फायरिंग कर दी थी। इस घटना में युवक की जान बच गई। वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर देसी कट्टा जब्त कर लिया है। 
पुलिस की जांच में पता चला है कि पीडि़त लखविंदर सिंह दो साल पहले आरोपी की बेटी से लव मैरिज की थी। इस बात से आरोपी शरद नाराज था। ससुर दोनों से बात भी नहीं करता था। आरोपी ने लखविंदर सिंह को धमकी दी थी कि वो हाउसिंग बोर्ड में नजर आया तो उसे गोली मार देगा। रविवार को पीडि़त युवक अपने भाई से मिलने के लिए हाउसिंग बोर्ड गया था। इसी दौरान आरोपी ने उस पर गोली चलाई थी।