एप के जरिए बिल अपडेट करने के नाम पर 1.48 लाख की ठगी

एप के जरिए बिल अपडेट करने के नाम पर 1.48 लाख की ठगी

भिलाई। स्मृति नगर पुलिस ने शुक्रवार को बीएसपी कर्मी पुष्पेंद्र कुमार निवासी सुंदर नगर कोहका की शिकायत पर दो अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया है। ऑनलाइन ठग ने मोबाइल पर एक्सेस एप डाउनलोड करवाकर बीएसपी कर्मी के खाते से 1.48 लाख रुपए उड़ा लिए। ठग ने बिजली बिल अपडेट करने का झांसा देकर बीएसपी कर्मी से संपर्क किया था। पुलिस के मुताबिक ठग ने बीएसपी कर्मी के मोबाइल पर एक्सेस एप डाउनलोड करवा लिया था। इसके बाद ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान ओटीपी की जानकारी जुटाकर खाते से पैसा ट्रांसफर कर लिया।

प्रार्थी ने बताया कि 10 जुलाई को दोपहर 12.41 बजे उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि उसका जूम महीने का बिल जमा नहीं हुआ है। इस वजह से उसके घर की बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। कार्रवाई रोकने के लिए 09907673508 पर संपर्क करेंं। जब उक्त नंबर पर संपर्क किया तो ठग ने उसे बताया कि बिज जमा हो गया है,लेकिन सॉफ्टवेयर पर अपडेट नहीं हो पाया है। बिजली बिल अपडेट करने के लिए 30 रुपए का पेमेंट करना होगा। ठग ने अपडेट करने के लिए क्विक सपोर्ट एप मोबाइल पर डाउनलोड कराया।

एप्लीकेशन डाउन लोड कराने के बाद नेटबैंकिंग के माध्यम से 30 रुपए रिक्यूब प्लैनेट लिमिटेड के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करवा लिया। ठग ने ट्रांजेक्शन के बाद रिफ्रेंस नंबर मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से आने की सूचना दी। इस दौरान लगातार ओटीपी नंबर आ रहे थे। इसके बाद 2.26 बजे मोबाइल नंबर 911412822438 से फोन आया। फोन लगाने वाले ने उसे बताया कि वह एसबीआई से बोर रहा है। इसके बाद उसने मनी ट्रांसफर करने के संबंध में पूछताछ की। मना करने पर उसने बताया कि ऑनलाइन फ्राड हो गया है।