सोने की दुकानों में हाथ साफ करने वाले बंटी-बबली गिरोह के दो जोड़े गिरफ्तार

लाखों के सोने के जेवरात एवं कागजात जब्त

सोने की दुकानों में हाथ साफ करने वाले बंटी-बबली गिरोह के दो जोड़े गिरफ्तार

दुर्ग। असली सोना लेने के बाद नकली सोना थमाने वाले बंटी और बबली गिरोह के दो जोड़ों को पकडऩे में पुलिस ने सफलता पाई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों के सोने के जेवरात एवं कागजात जब्त किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सहेली ज्वेलर्स  दुर्ग के मोहित जैन पिता देवेन्द्र जैन उम्र 33 वर्ष ब्राम्हणपारा दुर्ग ने 17 जून को थाना दुर्ग में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी ज्वेलर्स दुकान में एक महिला सुनिता देवी आकर बोली कि भैया सोने का टाप्स दिखाना। सोने का टाप्स दिखाया तो महिला को पसंद आ गया। इस दौरान महिला ने हाथ साफ करते हुए पुराने सोने के जेवर देकर असली सोने के जेवर को बदल दी और  महिला जेवर एवं बिल लेकर चले गयी। प्रार्थी ने महिला व्दारा दिये गये पुराने जेवर को सुनार से चेक कराया तो वह सोना नकली निकला। 
इसी तरह 16 जून को महावीर ज्वेलर्स में भी किसी महिला ने पुराने जेवर की दुकान में बदली कर नया जेवर ले गई थी। महिला व्दारा दिये गये पुराने सोने के जेवर नकली पाये गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दुर्ग में धारा 420 , 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फूटेज एवं दुर्ग के लगभग सभी लॉजों को चेक किया गया। आरोपियों की पतासाजी के दौरान स्टेशन रोड दुर्ग में स्थित लाखे लाज में सुनिता नामक संदिग्ध महिला मिली, जिसे थाना लाया जाकर पूछताछ किया गया। महिला ने बताया कि उसका पति संजय कुमार एवं पति का दोस्त पिण्टू तथा पिण्टू की पत्नी रेशमी सभी लोग मिलकर एक स्थान में घटना घटित करते थे। दो दिन से ज्यादा कहीं नहीं रुकते थे और अलग - अलग चले जाते थे। महिला के स्वीकार किये जाने पर संजय कुमार, पिण्टू तथा रेशमी को लाखे लॉज से ही पकड़ा गया एवं आरोपियों के कब्जे से ठगी की गयी सोने का लाकेट एवं टाप्स कीमती 50000 रुपए पये मूल्य का जब्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने रायपुर में 2 ज्वेलर्स पर एवं बिलासपुर में 4 ज्वेलरी दुकानों भी इसी प्रकार नकली सोने का जेवर बदलकर ठगी किया है । सोने के जेवर कीमती 168500  रुपए है।   

आरोपी जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया
सुनिता देवी पति संजय कुमार 34 वर्मा 30 वर्ष , गौतम बुद्ध नगर नोएडा उ.प्र. जेवर कीमती लगभग 2.50 लाख एवं दस्तावेज, मोबाईल। भादवि 2- रेशमी उर्फ दशमी खैरवार पति पिण्टू 23 वर्ष , नई बस्ती कांजीपुरा , बलिया, उ.प्र . 3 संजय कुमार पिता स्व . हनुमान प्रसाद, 32 वर्ष, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा, उ.प्र . 4- पिण्टू खैरवार पिता स्व . समदत्त 26 वर्ष , नई बस्ती कांजीपुरा, बलिया उ.प्र.
===