दुर्ग जिले में 11 चोरी का खुलासा, नाबालिग निकला मास्टर माइंड, एटीएम लूटने के दौरान सीसीटीवी में हुआ कैद, 3 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से एक चार पहिया वाहन, 5 मोटर साइकिल, 18 मोबाइल, एक कटर मशीन, टूल्लू पंप व सोने-चांदी के लॉकेट किया बरामद
एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग सहित थाना उतई, नेवई, भिलाई नगर व चौकी पद्मनाभपुर की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई
भिलाई। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए 11 चोरी का खुलासा मंगलवार को प्रेस कॉफे्रंस में किया। एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्ग सहित थाना उतई, नेवई, भिलाई नगर व चौकी पद्मनाभपुर की टीम ने की संयुक्त रुप से यह कार्रवाई की। पुलिस ने 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसमें एक अपचारी बालक शामिल हैं। अपचारी बालक ही चोरी का मास्टर माइंड निकला। इनमें से दो आरोपियों ने पूर्व में भी जेल की सजा काट चुके हैं।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू, उप पुलिस अधीक्षक अपराध नसर सिद्दीकी, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक झा, पुलिस नुविभागीय अधिकारी पाटन श्री राठौर के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, थाना प्रभारी नेवई निरीक्षक ममता अली शर्मा, थाना प्रभारी भिलाई नगर राजेश साहू तथा चौकी प्रभारी पद्मनाभपुर निरीक्षक तोबियस खाखा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
चोरों की तलाश में पुलिस द्वारा जगह-जगह खोजबीन करते हुए सीसीटीवी की जांच की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक महत्वपूर्ण फुटेज मिला जिसमें आरोपी बिना कपड़े पहने उतई के मार्केट स्थित एटीएम लूटने की कोशिश के दौरान आरोपी का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिक को धनोरा से पकड़ा तो पता चला कि इसमें दो आरोपी तेजेश्वर जांगड़े पिता सुरेश जांगड़े उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम धनोरा तथा कुलेश्वर साहू पिता अभय राम साहू उम्र 18 वर्ष निवासी शक्ति पारा धनोरा भी शामिल हैं। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि विगत 2 से 3 माह के दौरान उनके द्वारा उतई क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में कई चोरियों को अंजाम देते हुए एक टाटा एस पिकअप वाहन, मंदिर की दोन पेटी चोरी, कटर मशीन एवं टूल्लू पंप चोरी, मोबाइल दुकान में चोरी, उतई के एटीएम लूटने का प्रयास, पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के बोरसी से 3 मोटर साइकिल, नेवई से एक मोटर साइकिल तथा भिलाई नगर थाना क्षेत्र से से मोटर साइकिल चोरी किया है।
इस कार्रवाई में थाना भिलाई नगर से राजीव तिवारी, थाना उतई से नेमन सिंह साहू, राजकुमार देशमुख, शरिफूद्दीन शेख, अश्विनी कुमार, ब्रम्हानंद देशलहरे, थाना नेवई से मोतीलाल खुर्से, पद्मनाभपुर से गंगाप्रसाद श्रीवास्तव, पुष्पा तिवारी एवं एसीसीयू से पूर्ण बहादुर, शमित मिश्रा, रूमनलाल सोनवानी, चन्द्रशेखर बंजीर, अश्विनी यदु, शहबाज खान, जुगनु सिंह, विक्रांत कुमार, अनुप शर्मा, संतोष गुप्ता, पन्नेलाल की भूमिका उल्लेखनीय रही।