गार्डन में छेड़छाड़ करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से 3 घंटे के अंदर पकड़े गये तीनों आरोपी

गार्डन में छेड़छाड़ करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। गार्डन में छोड़छाड़ करने वाले तीन आरोपियों को खुर्सीपार पुलिस ने पकडऩे में सफलता पाई है। 
पुलिस सेे मिली जानकारी के अनुसार 22 जून को रात्रि करीब 09.30 बजे पीडि़ता अपने दोस्तों के साथ बापू नगर गार्डन घुमने गयी थी। गार्डन से बाहर निकलते समय अमन नाम का लड़का पीछे से पीडि़ता को आवाज देने पर पीडि़ता एवं उसके साथी रुके। अमन पीडि़ता के पास जाकर मोबाइल नम्बर मागते हुए बेईज्जत करने की नियत से हाथ कमर पकडऩे लगा। पीडि़ता एवं उसके दोस्तों के मना करने पर अमन के साथी अरूण सेउन आ गया जो पीडिता एवं उसके दोस्तो को माँ बहन की गाली गलौच कर मारपीट करते हुए पीडि़ता के मोबाइल को तोड़कर तीनों भाग गए। पीडिता के रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया गया। 
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई विश्वास चंद्रकार के निर्देशन तथा थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व मे खुर्सीपार पुलिस उप निरीक्षक सतीश साहू व टीम ने तत्काल आरोपी पता तलाश हेतु बापू नगर गार्डन व आरोपी के मिलने के सभी संभावित स्थानो पर पता तलाश किया जा रहा था। तभी पूछताछ करने पर पता चला कि अमन, अरूण को जोन-1 छावनी का निवासी हैं, जो अक्सर गार्डन की ओर घुमते रहता है। सूचना पर तत्काल खुर्सीपार पुलिस टीम आरोपी एस. अमन पिता एस0 अजय उर्फ मरिया दास उम्र 20 वर्ष निवासी सड़क 8 जोन 1 छावनी, एस अरूण पिता एस. सुधाकर उम्र 20 वर्ष निवासी सड़क 9 जोन 01 छावनी को देना बैंक के पीछे केनाल रोड छावनी से घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने साथी बी. सेउन निवासी जामुल के साथ घटना कारित करना कबुल किये। तीसरा आरोपी बी0 सेउन को उसके निवास हा. बोर्ड जामुल से पकड़ कर थाना लाये आरोपिगण को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, उप निरीक्षक सतीश साहू आरक्षक दीपक सिंह, चंदन सिंह, हेमंत साहू, अमन शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
000