निगम ने हटया अवैध कब्जा

निगम ने हटया अवैध कब्जा

भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत बैकुंठ धाम मंदिर के समीप पानी टंकी के पास पूर्व दिशा में निगम की खाली जमीन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कब्जा किया जा रहा था, लगभग 500 स्क्वायर फीट की जमीन पर अवैध कब्जे की नियत से पोल एवं तार से जगह को घेर दिया गया था तथा बीच में चबूतरा का निर्माण किया जा रहा था। निगम के अधिकारियों को जैसे ही इसकी खबर लगी वह मौके पर पहुंचे और फेंसिंग को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया। यह जमीन मदर टैरेसा नगर आवासीय योजना की भूमि है। जिस पर अवैध कब्जा कर, अवैध निर्माण की तैयारी की जा रही थी। इसके आसपास सैकड़ों एकड़ जमीन खाली है, यह निगम की रिक्त भूमि है। निगम इसे सुरक्षित रखने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करती है। भू माफियाओं से भूखंड को बचाने समय-समय पर निगम कार्रवाई करती आ रही है। अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के निर्देश पर आज के कार्रवाई के दौरान बालकृष्ण नायडू एवं मलखान सिंह सोरी आदि मौके पर मौजूद रहे। वही एक जेसीबी एवं एक डंपर के माध्यम से कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अवैध प्लाटिंग, अवैध अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा तथा अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दे रखे हैं। इसी तारतम्य में कार्रवाई की जा रही है। इधर नालियों से अतिक्रमण हटाकर नाली सफाई का अभियान भी जारी है।