डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, इनामी नक्सली का शव बरामद
इनामी नक्सली का शव बरामद
दंतेवाड़ा। कटेकल्याण थाना क्षेत्र में नक्सली और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक 5 लाख के इनामी नक्सली का शव बरामद किया गया है. मृत नक्सली की पहचान देवा एरिया कमेटी कटेकल्याण के रूप में हुई है. घटना की पुष्टि करते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि यह मुठभेड़ है. कटेकल्याण थाना क्षेत्र में हुई है. जंगलों में अब भी सर्चिंग जारी है. वहीं बुधवार को नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आया था. नक्सलियों ने मोरमेड के सरपंच रतिराम कुडियम का अपहरण कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी.