भिलाई में लगा पहला आधुनिक वाटर एटीएम

24 घंटे मिलेगा शुद्ध और ठंडा पानी

भिलाई में लगा पहला आधुनिक वाटर एटीएम

भिलाई। शुद्ध पेयजल शहर सरकार की पहली प्राथमिकता है। बीएसपी के टाउनशिप एरिया में जब शुद्ध पेयजल का संकट हो तो ऐसी परिस्थिति में भिलाई नगर निगम द्वारा आधुनिक वाटर एटीएम की स्थापना करना अपने आपमें एक सुखद व राहतभरी खबर है। निगम प्रशासन की मंशा है कि शहर के टाउनशिप व पटरीपार के निवासी को पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्ध करा सकेे। इसके लिए निगम प्रशासन सदैव प्रयासरत रही है। विधायक देवेंद्र यादव व महापौर नीरज पाल के पहल से सोमवार को 24 घंटे शुद्ध एवं ठंडा पानी मिलने वाले एडवांस तकनीक का एटीएम सेक्टर 05 में प्रथम चरण में शुभारंभ किया गया। आगे इसे विभिन्न वार्डों में विस्तार किया जाएगा। वाटर एटीएम के उदघाटन अवसर पर महापौर श्री पाल ने कहा कि भिलाई की जनता को आधुनिक एटीएम की सौगात मिली है। निगम क्षेत्र में शुद्ध पेय जल प्रदाय करने वाटर एटीएम शुरू किया गया है जल्द निगम क्षेत्र के अन्य स्थानों में आधुनिक वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। इस अनूठे वाटर एटीएम में पानी को प्यूरीफाई करने आरओ और एल्कलाइन तकनीक का इस्तेमाल होगा जिससे पानी में सभी प्रकार के मिनरल मिल सके। नागरिक 24 घंटे कभी भी नि:शुल्क प्यूरीफाईड पानी ले सकेंगे। विधायक श्री देवेन्द्र यादव ने कहा वाटर एटीएम को लेकर शहर के नागरिकों की मांग आज पूरी हुईं। आधुनिक वाटर एटीएम को अन्य स्थानों में भी लगाया जाएगा। इससे नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध काफी आसान होगी। 
उल्लेखनीय है कि निगम वाटर एटीएम लगाकर क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पीने योग्य पानी उपलब्ध कराकर भागीरथी की तरह भूमिका का निर्वाहन कर रही है। निगम निश्चित तौर पर ऐसा पुनीत कार्य कर प्यासे लोगों के कंठ को तर करने का प्रयास कर रही है। वाटर एटीएम के शुभारंभ के दौरान पीडब्ल्यूडी प्रभारी एकांश बंछोर, एमआईसी सदस्य रीता सिंह गेरा, नरसिंग नाथ, महापौर के निज सचिव वसीम खान, निगम के प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, उप अभियंता श्वेता महेश्वर उपस्थित थे।