दुर्ग में ब्याज के पैसे को लेकर हत्या: फरार आरोपी धनराज सेन गिरफ्तार, एक की तलाश जारी, कुल 11 को जेल

दुर्ग में ब्याज के पैसे को लेकर हत्या: फरार आरोपी धनराज सेन गिरफ्तार, एक की तलाश जारी, कुल 11 को जेल

दुर्ग। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है। ब्याज के पैसे के लेनदेन को लेकर हुई इस वारदात में फरार चल रहे आरोपी धनराज सेन उर्फ धन्नु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब तक कुल 11 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

मामले का खुलासा 7 नवंबर 2025 को हुआ था। शीतला नगर वार्ड 5 निवासी वी. रानी सोनी ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पति संतोष आचारी सोना-चांदी का कारोबार करते थे और ब्याज पर पैसे देते थे। इसी सिलसिले में दादू सोनी को दिए गए पैसे की वापसी को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन संतोष आचारी ने पत्नी को फोन कर बताया था कि पैसे मांगने को लेकर दादू सोनी और उसके बेटे सहित साथियों से झगड़ा हुआ है। इसके कुछ घंटों बाद अस्पताल से सूचना मिली कि संतोष आचारी की हत्या कर दी गई है।

पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 567/2025 धारा 103(1), 331(8), 111(2)(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे घटना में प्रयुक्त हथियार भी जब्त किए गए थे। सभी को 8 नवंबर 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

जांच के दौरान 15 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी धनराज सेन उर्फ धन्नु शिवनाथ नदी शिव मंदिर के पास मौजूद है। घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार इस प्रकरण में एक अन्य फरार आरोपी अर्पित सिंह की तलाश अब भी जारी है। सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

नाम आरोपीगण:-

1. चैत्रराम सोनी उर्फ दादू पिता साकिन सदर बाजार ब्राम्हण पारा वार्ड न0 32 दुर्ग

2. मनीष सोनी साकिन सदर बाजार अरिहंत भवन के बाजू गली वार्ड न0 32

3. तरूण सोनी सदर बाजार वार्ड न0 32

4. शिवा सोनी पिता गौरी पारा जयश्री मील के पिछे वार्ड न0 33 दुर्ग

5. अनिल कुमार यादव वार्ड न0 5 दुर्ग

6. हिरा सोनी साकिन सदर बाजार वार्ड न0 32 दुर्ग

7. अमन उर्फ टिकेन्द्र तिवारी साकिन कातस्य पारा पंचमुखी मंदिर के पिछे वार्ड न0 6 दुर्ग

8. राहुल ढीमर साकिन ढीमर पारा वार्ड न0 32 दुर्ग

9. घनश्याम ढीमर साकिन ढीमर पारा वार्ड न0 32 हनुमान मंदिर के पास दुर्ग

10. योगेश ठाकुर साकिन अपपुरा वार्ड न0 34 दुर्ग थाना सिटी कोतवाली दुर्ग जिला-दुर्ग (छ0ग0)

11. धनराज सेन उर्फ धन्नु पिता स्व. रामनारायण सेन उम्र 28 साल निवासी ढीमर पारा दुर्ग थाना व जिला दुर्ग