ज्वेलर्स दुकान में चोरी की कोशिश नाकाम, दो आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

दुर्ग। जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता से ज्वेलर्स दुकान में चोरी की बड़ी वारदात टल गई। कैलाश नगर स्थित चौरसिया ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुकान संचालक गोपाल चैरसिया ने 13 जनवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान बंद की थी। 14 जनवरी तड़के करीब चार बजे पड़ोसियों ने दुकान से आवाज आने की सूचना दी। इसके बाद तत्काल जामुल पुलिस को जानकारी दी गई।

सूचना मिलते ही जामुल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन को देखते ही संदिग्ध भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की नीयत से ज्वेलर्स दुकान की दीवार तोड़ने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि यदि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती, तो चोरी को अंजाम दे देते।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान संजय ठाकुर, निवासी खैरा थाना साजा जिला बेमेतरा और आशीष वर्मा, निवासी ग्राम सण्डी थाना गंडई जिला केसीजी के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से सब्बल और लोहे की रॉड बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग भेज दिया है।
*गिरफ्तार आरोपीः- (1) संजय ठाकुर पिता स्व. खेमू ठाकुर उम्र 24 साल निवासी खैरा थाना साजा जिला बेमेतरा (2) आशीष वर्मा पिता सियाराम वर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम सण्डी थाना गंडई जिला केसीजी।

