मेखला की प्रस्तुति ने बांधा समां

लोगों को झूमने किया मजबूर

मेखला की प्रस्तुति ने बांधा समां

भिलाईनगर। बंगाली नववर्ष साल 2022 में 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसे पयला बोइशाख कहा जाता है। ये वैशाख माह का पहला दिन होता है। इस दौरान बंगाली लोग एक दूसरे को शुभो नोबो बोरसो बोलकर नए साल की शुभकामनाएं देते हैं।

शुभो नोबो बरसो का मतलब है नए साल की शुभकामनाएं। इस दिन लोग अपने घरों को साफ करते हैं। पूजा पाठ की जाती है। सुबह पूजा करने के बाद घर घर पकवान बनाए जाते हैं।  परिवार की समृद्धि और भलाई के लिए पूजा अर्चना की जाती है।

इस दिन घर सजाना, मंदिर जाना, बड़ों का आशीष लेने की परंपरा है। नए वस्त्रों के धारण करने के साथ ही बंगाली लोग इस दौरान पारंपरिक कपड़ों में सजे धजे नजर आते हैं।


15 अप्रैल को भिलाई बंगाली समाज द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में ओपन एयर थिएटर सिविक सेंटर भिलाई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रुप में  भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई नगर निगम की महापौर नीरज पाल, सांसद विजय बघेल, रिसाली नगर निगम के अनूप डे, भिलाई इस्पात संयंत्र के ईडी माइंस एम बिस्वास उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शुभाशीष डे ने किया।

कोरोना महामारी के कारण 3 वर्षों बाद समाज द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। लंबे अंतराल के बाद कार्यक्रम आयोजित होने से समाज के सभी वर्ग के लोग उत्साहित नजर आए।

कार्यक्रम में शामिल होने भिलाई के अलावा विलायती इन चरोदा कुमारी जामुल उतई सहित ध्रुव व आसपास के लोग परिवार सहित शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आई कोलकाता की उभरती हुई कलाकार ZEE सा रे गा मा पा फेम मेखला दासगुप्ता वह उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए बांग्ला व हिंदी सुमधुर नए पुराने गीतों को लोगों ने खूब सराहा।


इस दौरान डीके दत्ता अध्यक्ष, राजदीप सेन, मानव सेन, शेखर भट्टाचार्य, प्लावन बोस, सुबीर रॉय, बिमान दास, सुप्रभात पाल, सुबीर भट्टाचार्य, संजीव मुखर्जी, रंगून सेनगुप्ता, तरुण पाल, उज्जल मजूमदार,  विश्वजीत मजुमदार, शुभाशीष डे, गोपाल चक्रवर्ती, भुवन चटर्जी, शुभेंदु बागची, सुमन चक्रवर्ती, अरुण सरकार, अशोक बनर्जी, सुभांकर रॉय, आकाश माझी, दीप माझी, ऋषभ पाल, अरूण सरकार, तरूणकांति पाल, भूवन चक्रबर्ती, स्वराज बैनर्जी, समीर घोसाल, अमोल बिश्वास, इन्द्रनील साहा, अंजन दास, अपर्णा मुखर्जी, भूमि रॉय, श्रीमती मामोनी सेनगुप्ता, प्रवीर कर, गोपाल चक्रवर्ती, सहित बड़ी संख्या में सदस्य व युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुभांकर रॉय ने दी है।