आगजनी से प्रभावितों की मदद कर की नव वर्ष की शुरूआत

भिलाई बंगाली समाज द्वारा नव वर्ष पर नए वस्त्र व राशन का वितरण

आगजनी से प्रभावितों की मदद कर की नव वर्ष की शुरूआत

भिलाईनगर। विगत 10 अपै्रल को पावर हाउस फल मंडी के पीछे  स्थित सूर्या नगर बस्ती में हुए आगजनी से कई लोग बेघर हो गए। घर के बर्तन, फर्नीचर सहित कपड़े  तक जलकर खाक हो गए। आगजनी के प्रभावितों की ओर हाथ बढ़ाते हुए भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) ने नव वर्ष यानि पयला बोइशाख के दिन 15 अपै्रल को आगजनी से प्रभावित महिलाओं व बच्चों को नए वस्त्र वितरण का किया। ज्ञात हो कि पयला बोइशाख के दिन बंगाली समाज के लोगों द्वारा नए वस्त्रों का धारण किया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 15 अपै्रल शुक्रवार को सुबह 11 बजे से समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभावित बच्चों व महिलाओं को नए वस्त्रों का वितरण किया गया। इस दौरान समाज की महिलाएं सहित अन्य पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। राजदीप सेन ने बताया कि बंगाली समाज के लोग नए वर्ष के दिन नए कपड़े पहने हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए बंगाली समाज भिलाई द्वारा दिन की शुरूआत सूर्या नगर फूल मंडी के पीछे आगजनी से प्रभावित परिवारों के सहयोग करते हुए की गई। इस नेक कार्य में समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल हुए। 


ज्ञात हो कि भिलाई बंगाली समाज द्वारा समाज व देश हित में समय-समय पर प्रभावित लोगों के सहयोग के लिए कई कार्य विगत वर्षों से किए जा रहे हैं। मिलाई बंगाली समाज एक प्रतिष्ठित सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है। समाज द्वारा विगत कई वर्षों से भिलाई के आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य किये जा रहे है।

कोविड-19 महामारी के दौरान पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन के समय सर्वप्रथम भिलाई बंगाली समाज द्वारा पूरे 35 दिनों तक लगातार बिना रुके व थके दुर्ग जिले के जरूरतमंदों तक सूखा राशन उपलब्ध करवाए गये।

साथ ही मिलाई बंगाली समाज द्वारा इस दौरान मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने एंबुलेंस उपलब्ध करवाया गया।  वहीं दूसरे चरण में स्वर्ग रथ की व्यवस्था करवाई गई।

समाज सेवा के क्षेत्र में भिलाई बंगाली समाज द्वारा नि:शुल्क स्वर्ग रथ (शव वाहन) एवं एम्बुलेंस संचालन, रक्तदान, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर तथा दवा वितरण जैसे कार्य किये जाते रहे हैं।  इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आगजनी के प्रभावितों को राहत पहुंचाने भिलाई बंगाली समाज (बीबीएस) के प्रमुखों द्वारा प्रभावितों के सहयोग सहयोग के लिए हाथ बढ़ाते हुए नए वस्त्र व राशन का वितरण किया गया। 


इस दौरान डीके दत्ता अध्यक्ष, राजदीप सेन, मानव सेन, शेखर भट्टाचार्य, प्लावन बोस, सुबीर रॉय, बिमान दास, सुप्रभात पाल, सुबीर भट्टाचार्य, संजीव मुखर्जी, रंगून सेनगुप्ता, तरुण पाल, उज्जल मजूमदार,  विश्वजीत मजुमदार, शुभाशीष डे, गोपाल चक्रवर्ती, भुवन चटर्जी, शुभेंदु बागची, सुमन चक्रवर्ती, अरुण सरकार, अशोक बनर्जी, सुभांकर रॉय, आकाश माझी, दीप माझी, ऋषभ पाल, अरूण सरकार, तरूणकांति पाल, भूवन चक्रबर्ती, स्वराज बैनर्जी, समीर घोसाल, अमोल बिश्वास, इन्द्रनील साहा, अंजन दास, अपर्णा मुखर्जी, भूमि रॉय, श्रीमती मामोनी सेनगुप्ता, प्रवीर कर, गोपाल चक्रवर्ती, सहित बड़ी संख्या में सदस्य व युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुभांकर रॉय ने दी है।