भिलाई इस्पात सयंत्र के मकडम एरिया स्टोर से चोरी करने वाले चोर गिरोह चढ़े पुलिस के हत्थे
रात के अंधेरे का सहारा लेकर बीएसपी प्लांट में प्रवेश कर करते थे, चोरी आरोपीगणों के कब्जे से 12 नग पीतल का सोल्डर / फुल बूश एवं अन्य सामाग्री बरामद
भिलाई। वर्तमान समय के परिप्रेक्ष्य में लगातार चोरी के बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नेसरउल्ला सिद्दिकी के निर्देशानुसार लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर मुखबीर सूचना को एकत्र किया जा रहा था। प्रार्थी प्रभात कुमार सिंह द्वारा दिनांक 26/08/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह फैरो स्क्रैप निगम लिमिटेड में स्टोर प्रभारी के पद पर कार्यरत है, जिसमें दिनांक 24/08/2022 को रात्रि 22:00 बजे स्टोर कीपर सुनील कुमार सिंह के द्वारा ताल लगाकर सीलकर बाबी सुरक्षा प्रभारी को दिया था, दिनांक 25/08/2022 को रात्रि करीबन 02:50 बजे सुरक्षा में लगे गार्ड के द्वारा स्टोर के पीछे से कुछ लोगो को भागते हुए देखा अंधेरे की वजह से पहचान नहीं पाए सुबह करीबन 09:00 बजे स्टोर में गया तो वहाँ स्टोर में रखे सामान में से सोल्डर बुश, फुलबुश नहीं था, जिसे किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान टाउन भ्रमण मे संदिग्ध स्थिति में आरोपीगणों को घूमते हुए मेनगेट टीपीएल के पास मिले जिन्हें अभिरक्षा में लेकर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 24/08/2022 के दरम्यानी रात को बीएसपी प्लांट के अंदर जोरातराई मेनगेट के पास बने स्टोर में पीतल का सामान चोरी करना स्वीकार किये, आरोपीगणों द्वारा अपने कब्जे से पेश करने पर सोल्डर बुश, फुलबुश, पीतल का सामान वजनी करीबन 01 क्विंटल, नायलोन रस्सी, एवं अन्य सामाग्री को जप्त किया गया। प्रकरण में अवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा, सउनि नागेन्द्र बंछोर, आरक्षक राजेन्द्र बंसोड, हिरेश साहू, जी. जगमोहन की उल्लेखनीय भूमिका रही।
नाम आरोपी
(1) राधे ठाकुर पिता जितेन्द्र ठाकुर उम्र 22 वर्ष पता स्टेशन मरौदा, शंकर पारा, थाना नेवई जिला दुर्ग ( 2 ) मनीष आडिल पिता पुरुषोत्तम कुमार आडिल उम्र 21 वर्ष पता स्टेशन मरौदा, सूर्य नगर, शंकर पारा, थाना नेवई जिला दुर्ग (3) अजय कुमार देवांगन पिता अशोक कुमार नायलोन रस्सी, एवं अन्य देवांगन उम्र 22 वर्षे पता स्टेशन मरीदा, शंकर पारा, थाना नेवई जिला दुर्ग (4) प्रवीण यादव पिता गजेन्द्र यादव उम्र 25 वर्ष पता स्टेशन मरौदा सूर्य नगर थाना नेवई जिला दुर्ग (5) दुर्गेश जोशी उर्फ बाला पिता बालकदास जोशी उम्र 20 वर्ष पत्ता स्टेशन मरौदा, देवारपारा बाजार, रत्ना मेडिकल के सामने, थाना नेवई जिला दुर्ग
सामाग्री जुमला किमती 80,000/- रूपये