शहीद वीर जवानों व कोरोना में मृत व्यक्तियों को श्रद्धा सुमन अर्पित
बंगाली मित्र समाज एवं कल्याण सेवा जनजागृति संगठन व्दारा मृतात्माओं को दिये श्राद्ध तर्पण
भिलाई। देश की सीमा पर मुठभेड़ के दौरान अपनी प्राण निछावर कर वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीद वीर जवानो के प्रति तथा कोरोना एवं जर्जर सड़क के कारण सड़क दुर्घटना से अपनी जान गवां चुके लोगों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज एवं कल्याण सेवा जनजागृति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में सदस्यों द्वारा शिवनाथ नदी तट पर सामूहिक श्राद्ध तर्पण का कार्यक्रम किया गया । आयोजन को बंगाली समाज एवं अन्य समाज के लोगों की उपस्थिति में पंडित तपन पंडा के मंत्रो के साथ वैदिक रीति रिवाज से श्राद्ध तर्पण संपन्न हुआ । इस दौरान छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं आयोजन के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील, संजय दत्ता , जितेन्द्र सरकार , देबतोश भौमिक , बिमल कृष्ण शील , सुप्रभात, अजय सिन्हा , तपन मजूमदार , राजा बैनर्जी सहित अनेकों का सहयोग रहा।