राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने BSF ने ली शपथ

राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने BSF ने ली शपथ

सीमा सुरक्षा बल द्वारा "राष्ट्रीय एकता दिवस" एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह का आयोजन

भिलाई। 31 अक्टुबर 2022 को देश भारतीय इतिहास के लौह पुरूष और आजाद हिंदुस्तान के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की ये परिकल्पना थी कि देश एक राष्ट्रशक्ति तब तक नही बन सकता जब तक जन सामूहिकता का सही रूप से संचालन न किया जाए। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस घोषित किया गया था।

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वीं जयंती पर रिसाली सेक्टर स्थित महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय स्पेशल ऑप्स (छ.ग.) के समस्त अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ ली जिससे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। इस अवसर पर श्री इन्द्रराज सिंह, आईजी बीएसएफ ने सीमान्त मुख्यालय के उपस्थित अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई ।

तत्पश्चात "सतर्कता जागरूकता सप्ताह' के तहत भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिए निर्बाध रूप से कार्य करने का भी प्रण लिया गया। आईजी महोदय ने कार्मिकों को बताया की हम अपने संगठन के विकास और प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहते हुए, सामूहिक प्रयासो द्वारा संगठन को गौरवशाली बनाएंगे। देशवासियों को सिद्धांतों पर आधारित सेवा प्रदान कर अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण ईमानदारी तथा बिना पक्षपात के करने के लिए प्रेरित किया। शपथ समारोह में आईजी बीएसएफ के अलावा डीआईजी, कमाण्डेन्ट, अन्य अधिकारी गण, अधिनस्थ अधिकारी गण तथा 130 से अधिक जवानो ने उपस्थित होकर शपथ ली।