एक्सरे मशीन के नाम पर भिलाई के मशीन सप्लायर ने जांजगीर चांपा के डॉक्टर से की ठगी

एक्सरे मशीन के नाम पर भिलाई के मशीन सप्लायर ने जांजगीर चांपा के डॉक्टर से की ठगी

जांजगीर चांपा 15 जुलाई। जिले में संचालित प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक से भिलाई मेडिकेट हेल्थकेयर सिस्टम प्रोपराइटर एवं उसके साथी ने एक्सरे मशीन दिलाने के नाम पर ठगी की है। संचालक ने सप्लायर के कहने पर मशीन खरीदने 4 लाख रुपए एडवांस दिए परन्तु सप्लायर द्वारा संचालक को पिछले 6 माह से मशीन के डिलीवरी को लेकर घुमाया गया और आखिरी में मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। इसके बाद संचालक ने जांजगीर सिटी कोतवाली में दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करवाया है।

डॉ. हेमेन्द्र कुमार जायसवाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वे और उनकी पत्नी डॉ. छाया जायसवाल जिला मुख्यालय के चांपा रोड में दादी सती प्राइवेट हॉस्पिटल संचालित करते है। उन्होंने लिखा है कि भिलाई के फर्म मेडिकेट हेल्थकेयर सिस्टम के प्रोपाइटर कस्थाला रत्नम से 8 लाख रुपए में एक्सरे मशीन खरीदने डील की। डील फाइनल भी हो गया, जिसके बाद कस्थाला रत्नम ने मित्र मनोज कुमार त्रिपाठी को मशीन डिलीवरी करने से पहले एडवांस लेने के लिए अस्पताल भेजा।

13 जनवरी को मनोज त्रिपाठी को 4 लाख एडवांस दिए गए। इसका नोटरियल भी कराया गया है। एडवांस मिलने के बाद सप्लायर ने एक माह के भीतर मशीन लगाने का वादा किया था, लेकिन मशीन निर्धारित समय पर नहीं लगी ।

उसके बाद सप्लायर धीरे धीरे उन्हें घुमाने लगा। तब डॉ. हेमेन्द्र कुमार ने रुपए वापस लौटाने की बात कही, जिसको लेकर आरोपी डॉ. को भिलाई बुलाया लेकिन रुपए वापस नही किए। इसके बाद डॉक्टर जायसवाल ने इसकी लिखित शिकायत सिटी कोतवाली में की। पुलिस ने भिलाई निवासी कस्थाला रत्नम और मनोज कुमार त्रिपाठी के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।