भिलाई के पार्षद और 10 साथियों पर FIR दर्ज

निरीक्षण के दौरान अभियंता पर किया हमला

भिलाई के पार्षद और 10 साथियों पर FIR  दर्ज

भिलाई। नगर पालिक निगम वार्ड क्रमांक 1 खम्हरिया के पार्षद एवं साथियों के द्वारा नेहरू नगर जोन क्रमांक 1 के प्रभारी सहायक अभियंता के साथ मारपीट की गई। प्रभारी सहायक अभियंता की रिपोर्ट पर से सुपेला पुलिस के द्वारा आरोपी पार्षद एवं उसके साथियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। स्मृति नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी आलोक पशीने पिता स्व. एन के पशीने उम्र 56 पता निवासी स्मृतिनर सडक 19 मकान नं. 3A अनिकेत कुंज में निवासरत हैं। नेहरू नगर जोन 01 नगर पालिक निगम में प्रभारी सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है। 15 जुलाई की रात लगभग 9 बजे जुनवानी वार्ड 01 के पार्षद योगेष साहू द्वारा सूचना दिया कि जुनवानी खम्हरिया रोड़ में निर्मित पुलिया को भारी वाहन ने तोड़ दिया है तथा निरीक्षण हेतु मौके पर पहुचने के कहा जबकि सुपरवाइजर प्रमोद शर्मा के द्वारा उक्त स्थल निरीक्षण कर लिया गया था । फिर भी आलोक पशीने मौके पर पहूचकर मौका निरीक्षण कर रहा थे। उसी दौरान वार्ड पार्षद योगेश साहू, राहुल साहू, निखील साहू तथा अन्य ने अश्लील भाषा का प्रयोग करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर दुर्व्यवहार किया है।

प्रभारी सहायक अभियंता को जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। वार्ड पार्षद एवं साथियों द्वारा किये गये आक्रमण से मौका पर वाहन को छोड़कर प्रभारी सहायक अभियंता फरार हो हो गए। घटना की जानकारी कार्यपालन अभियंता संजय शर्मा को जोन आयुक्त मनीष गायकवाड को दी। इसके पश्चात अधिकारियों की उपस्थिति में स्मृति नगर चौकी पहुंचकर पार्षद योगेश साहू, राहुल साहू निखील साहू एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई इस रिपोर्ट पर से स्मृति नगर चौकी पुलिस के द्वारा आरोपी वार्ड क्रमांक 1 खमरिया के पार्षद योगेश साहू राहुल साहू निखिल साहू एवं अन्य के खिलाफ भादवि की धारा 186, 294, 323, 332, 34, 353, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।