दुर्ग जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 14 गिरफ्तार
5519 रू नगदी, मोबाईल एवं कम्प्यूटर सेट बरामद
एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट व थाना दुर्ग, मोहन नगर, खुर्सीपार, जामुल, छावनी, नेवई एवं चौकी स्मृति नगर की संयुक्त कार्यवाही
भिलाई। विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में व्यापक पैमाने पर ऑन-लाईन सट्टा चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) नसर सिद्धीकी को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया। जिसके तारतम्य में दिनांक 22.09.2022 को एण्टी क्राईम व सायबर युनिट एवं थानों की संयुक्त टीम को ऑन-लाईन सट्टा जुड़े लोगों को चिन्हांकित करते हुए उनकी पतासाजी किये जाने हेतु लगाया गया। टीम द्वारा ऑन लाईन सट्टा में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु सूत्र लगाये गये थें, उक्त व्यक्तियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी क्रम में सूत्रों से ज्ञात हुआ कि थाना दुर्ग क्षेत्रांतर्गत मोहम्मद ईरफान उर्फ राजा साहब तकिया पारा दुर्ग, विकास कुमार पुरोहित गंजपारा दुर्ग, गोपाल कसेर लुचकी पारा दुर्ग, आलोक पाण्डेय गंजपारा दुर्ग, शुभम शर्मा उर्फ लकी गंजपारा दुर्ग, राजा यादव नयापारा दुर्ग, सोम सोनी गंजपारा दुर्ग, थाना मोहन नगर क्षेत्रांतर्गत भुवनेश्वर चन्द्राकर शंकर नगर दुर्ग, थाना खुर्सीपार क्षेत्रांतर्गत उमेश जायसवाल जोन 02 खुर्सीपार, नवीन अग्रवाल मस्जिद रोड खुर्सीपार, थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत भवानी कोसरे शंकर नगर जामुल थाना नेवई क्षेत्रांतर्गत सत्यम सोनबेर रिसाली सेक्टर नेवई, थाना छावनी क्षेत्र ऋषभ कोसरे नेहरू चौक कैम्प 01 छावनी एवं चौकी स्मृतिनगर पंकज कुमार शास्त्री चौक ऑन लाईन सट्टा का काम कर रहे है। जिन्हें टीम द्वारा पकड़ा गया। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को गुमराह करते रहें निरंतर पूछताछ करने ऑन लाईन सट्टा का काम करना स्वीकर किया गया। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही थाना दुर्ग, मोहन नगर, खुर्सीपार, जामुल, नेवई एवं चौकी स्मृति नगर से की जा रही है।