नयानाभिराम प्रस्तुतियों से कलाकारों ने बांधा समां

नयानाभिराम प्रस्तुतियों से कलाकारों ने बांधा समां

भिलाई। गीत वितान कला केन्द्र स्कूल आफ परफारमिंग आर्ट्स के तत्वावधान में एवं संगीत नाटक अकादमी (संसकृति मंत्रालय) भारत सरकार के सहयोग से विगत 6 नवम्बर को प्रगति भवन सभागृह सिविक सेन्टर भिलाई में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।      
सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवम क्षमस दीप प्रज्वलन कर आयोजन की शुरुआत की। संस्था के विद्यार्थीतो द्वारा अतिथियों के परम्परागया चन्दन तिलक लगा कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य शुभेन्दु बागची ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया । संस्था द्वारा सन 2020, 2021 में चयनित छात्र-छात्राओं को गायन संकाय में बेस्ट स्टूडेंट आॅफ द ईयर से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात धन्यवाद ज्ञापन गीत वितान के नृत्य शिक्षक मिथुन दास ने दिया। विगत वर्ष में संस्था से गायन, वादन एवं चित्रकला संकाय में उत्तीर्ण  विशारद छात्र-छात्राओं को मान पत्र अतिथियों के कर कमलों से सम्मानित किया गया ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सर्व प्रथम सरस्वती वंदना (सरस्वती विद्या देवी) से की गई। संस्था के छात्र-छात्राओं ने रवींद्रसंगीत (आमार नयोनो भूलानो एले) लहो लहो तूले लहो नीरबो बीना खानी, आजी ए आनन्दो सोन्धा के सुमधुर गीतों को उपस्थित दशर्कोंके समक्ष प्रस्तुत किया । नृत्य शैली में दुर्गावंदना रवीन्द्रनाट्यम (मेघेर कोले रोद हेसेछे) की प्रस्तुति छात्र छात्राओं ने दी। सस्वर  कविता का पाठ शुभेन्दु बागची एवं जॉली चक्रवर्ती ने किया । विशेष रूप से गीत वितान के लोकसंगीत के कलाकार द्वारा जसगीत (थैय्या थैय्या नाचे मोर अंगना), करमा गीत (हाय डारा लोरे गेहे), सावन गीत (झीमीर झीमीर बरसे पानी) मनमोहक प्रस्तुति दी। अंचल के आमत्रिंत गायक गायिका मे माया बैनर्जी ने रवींद्रसंगीत, जॉली सेन एवं संस्कृति ने पारम्परिक लोकगीत एवं तपन कुमार चक्रवर्ती ने बांग्ला लोक संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में तबला पर संगत रूदप्रसन्न जेना, डॉ. थॉमस सैम्युअल गिटार, प्रशांत पांडा एवं सुरेन्द्र सिंग राणा ने कीबोड पर संगत किया। कार्यक्रम में संगीत निर्देशन गीत वितान की संचालिका सुश्री शिप्रा भौमिक एवं नृत्य निर्देशन मिथुन दास ने किया। लोकसंगीत का निर्देशन सुरेन्द्र साहू के मार्ग दर्शन में कलाकारों ने प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि एम एम गदडे अधिशासी निर्देशक (कार्मिक एवं प्रशासन) तथा अन्य अतिथि के रूप में एस के घोषाल मुख्य महा प्रबंधक एसएमएस-11, प्रबीर सरकार सीजीएम(सेवाएं) बीएसपी, डॉ. नेहा गुप्ता स्थायी न्यायाधीश सदस्य (लोक अदालत दुर्ग), केशव कुमार बंछोर सभापति नगर पालिक निगम रिसाली,  विशेष अथिति के रूप में पद्मश्री  डॉ. आर एस बारले, ब्रह्माकुमारी आशा इंचार्ज ब्रह्माकुमारी भिलाई उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आलेख पाठ रचना श्रीवास्तव ने किया ।