सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेशक ने सामरिक मुख्यालय मुल्ला कैंप 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल का किया दौरा
भिलाई। 20 सितंबर को आशीष गुप्ता आईपीएस, अतिरिक्त महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल ने सामरिक मुख्यालय मुल्ला कैंप 81 वीं वाहिनी, भानुप्रतापपुर तथा जिला कांकेर के नक्सल प्रभावित इलाके का दौरा किया। इस दौरान सर्वप्रथम सामरिक मुख्यालय 81 वीं वाहिनी मुल्ला कैंप के इलाके में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये पौधरोपण किया, तत्पश्चात सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम का सम्बोधन किया ।
कार्यक्रम के दौरान नक्सल अभियान में तैनात सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व बहादुर जवानों के साथ मुलाकात कर उन्होंने उनके द्वारा किये गये कार्यों की काफी सराहना की और कहा कि सीमा सुरक्षा बल न सिर्फ देश के बाहरी दुश्मनों से लोहा लेती है बल्कि जरूरत पड़ने पर देश के भीतर घुसे देशद्रोहियों को कुचलने में अपनी जान की परवाह नही करती है। उन्होंने बल के कर्मचारियों को नक्सल उन्मूलन के लिए किए जा रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए सावधानी से आपरेशन करने और ज्यादा से ज्यादा सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इसके लिये जवानों को स्वास्थ के प्रति अधिक जागरूक रहने के लिये प्रोत्साहित किया ।
महानिदेशक महोदय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाके में रहने वाले आदिवासियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उनका भरपूर मदद करें। उन्होंने बताया की वर्ष 2009 से छत्तीसगढ़ में आंतरिक समस्या से जूझने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को कांकेर जिला में तैनात किया गया। कांकेर के अति बीहड़ो एवं दूरस्थ ग्रामीण तथा जंगली इलाके में सीमा सुरक्षा बल की टुकडियाँ कठिनाईयों से लड़ते हुए धीरे-धीरे गांव वालों का भरोसा जीतने में सफल हुई है, जिससे की गांव वालों के दिल में सुरक्षा की भावना बढ़ी है। उन्होंने जवानों को भविष्य में भी इसी तरह से अपने कर्तब्य को निभाने के लिये प्रेरित किया। अंत में आशीष गुप्ता आईपीएस, अतिरिक्त महानिदेशक सीमा सुरक्षा बल ने सामरिक मुख्यालय मुल्ला कैंप में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ बड़ा खाना में शिरकत की, इस दौरान जवानो के साथ बातचीत कर जवानों एवं उनके परिवारजनों के स्वस्थ जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की ।