भिलाई होटल में देर रात तक BSP के 11 अधिकारी शराब पीते पकड़ाया

भिलाई होटल में देर रात तक BSP के 11 अधिकारी शराब पीते पकड़ाया

भिलाई। सिविक सेंटर स्थित भिलाई क्लब में शनिवार की देर रात को एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा। पुलिस को जानकारी मिली थी कि क्लब में देर रात तक लोगों को शराब परोसा जा रहा है। जब पुलिस वहां पहुंची तो क्लब के बाहर कई गाड़ियां खड़ी मिली। पुलिस के अनुसार रात्रि 12:00 बजे के करीब भिलाई क्लब में पुलिस कप्तान के नेतृत्व में जब छापा मारा गया उस समय 11से अधिक लोग जाम -झलकाते मिले। पुलिस कप्तान ने सभी लोगो को जमकर लताड़ा। इस दौरान एक अधिकारी इतने नशे में थे की वह सही ढंग से खड़े भी नहीं हो पा रहा थे. 8 अक्टूबर शनिवार की रात्रि भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भिलाई क्लब के बाहर खड़ी कुछ कारों को देखकर टीम के साथ भिलाई क्लब में जा घुसे और अंदर का नजारा देखकर सकते में आ गए।

इसके बाद एसपी व पुलिस के अन्य अधिकारी क्लब में गए तो वहां पर भिलाई इस्पात संयंत्र के कई अधिकारी रात में शराब पीते मिले। एसपी डा. अभिषेक पल्लव ने अधिकारियों से सख्त लहजे में पूछा कि इतनी रात तक क्लब में शराब कैसे पिलाई जा रही है ? जो लोग शराब पी रहे हैं, वे नशे में रात में जाएंगे और किसी को अपनी गाड़ी से उड़ा देते हैं तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। इसके बाद पुलिस ने मौके पर मिले सभी बीएसपी के अफसरों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की।

बता दें कि सिविक सेंटर स्थित भिलाई क्लब में भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी स्तर लोग सदस्य हैं। वे वहां पर जाकर पार्टी करते हैं और शराब पीते हैं। देर रात तक शराब परोसने पर क्लब के एक कर्मचारी ने पार्टी होने का बहाना बनाते हुए माफी मांगनी शुरू कर दी।

इसके बाद एसपी ने सभी को जमकर फटकार लगाई और सभी अधिकारियों को क्लब के बाहर लेकर निकले। कार्रवाई के दौरान का एक वीडियो भी बनाया गया था।जो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। उस वीडियो में बीएसपी का एक अफसर इतना नशे में दिखा कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। वह लड़खड़ा कर गिरने लगा तो पुलिस अधिकारी ने उसे संभाला। ए एस पी श्री ध्रुव ने बताया की भिलाई क्लब का पंचनामा बना कर कार्यवाही के लिए आबकारी विभाग को भेजा गया है ।

इन लोगों पर हुई कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव ने बताया कि जिन लोगो के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है

तरका संचान पिता रजिन्द्र सिंह संचान,क्वाटर नम्बर 8/5 सड़‌क – 2 सेक्टर 10 भिलाई
रवि कुमार पिता. जयंत सिंह उम्र 30 वर्ष शा. सेक्टर 04 वायजेक हॉस्टल।
संदीव पिता कुलदीप उम्र 33 वर्ष सा सेक्टर 0.4 वेजक हास्टल।
चलन फुटाने पिता डा. अशोक फुटाने सेक्टर 05 सड़क 38 क्ना 3/A।, सुनया महावात्रा डा. शान्तनु महावात्री सा. हॉस्पिटल सेक्टर सड़क 16 स्वाटर 13/c , विनय कुमार पिता मीम प्रकाश सिंह 32 वर्ष,सा. सेक्टर 10 सड़क 26 क्या 5/3 , ममंड वर्मा पिता डा. डी. डी वर्मा उम्र 34 वर्ष सां सिक्टर 04 वायजेग हास्टल, शिखर शर्मा पिता स्व. श्याम सुंदर शर्मा उम्र 40 वर्ष सा सेक्टर 10 सड़क 23 क्या 15/डी,  सुमीत पिता सी. एम. कुसावत उम्र 44 वर्ष या प्रगतिनगर रिसाली, गुरुशरण सिंह पिता करमजीत सिंह उम्र 33 वर्ष सा. सेक्टर 10 सड़क 26 FaT S/A. बिंटू कुमार पिता रजिन्ह साहडक्ट . सेक्टर 02 सडक 90 म्वा. 8/13 आदि शामिल है।